17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होगी बचत, सुधरेगी युवाओं की जिंदगी, बदलेगा माहौल

: राज्य सराकर के शराबबंदी के फैसले से बेहद खुश हैं जिले के लोग, उत्साह व उमंग चहुंओर बहाल होगी शांति, अपराध पर स्वत: लगेगी लगाम कथनी व करनी में मुख्यमंत्री ने दिखायी एकरूपता शहर व गांवों में प्रशस्त होगा खुशहाली का मार्ग महिलाओं के बीच खुशी का माहौल, कम होंगे झगड़े जहानाबाद : रमंगलामुखी […]

: राज्य सराकर के शराबबंदी के फैसले से बेहद खुश हैं जिले के लोग, उत्साह व उमंग

चहुंओर बहाल होगी शांति, अपराध पर स्वत: लगेगी लगाम
कथनी व करनी में मुख्यमंत्री ने दिखायी एकरूपता
शहर व गांवों में प्रशस्त होगा खुशहाली का मार्ग
महिलाओं के बीच खुशी का माहौल, कम होंगे झगड़े
जहानाबाद : रमंगलामुखी सदा सुखी! महज चार दिनों के भीतर माहौल बदला. एक ऐसे वातावरण का निर्माण हुआ कि सभी वर्गों के लोगों ने सुकून महसूस किया. शहर हो या गांव सभी जगह स्वत: स्फूर्त शांति की बहाली हुई. अपराध की घटनाओं पर व्यापक रूप से नियंत्रण हुआ. सड़क दुर्घटनाओं में भारी कमी आयी.
लोगों ने इसके लिए शराबबंदी कानून को श्रेय देना शुरू कर दिया. इन सभी स्थितियों से अवगत हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंगलवार को कैबिनेट के फैसले में उन्होंने राज्य में पूर्णत: शराबबंदी की घोषणा कर दी. तत्काल प्रभाव से सरकार के आदेश को लागू कर दिया. मंगलवार को लिए गये इस ऐतिहासिक फैसले की जहानाबाद में चारों ओर सराहना की जा रही है. लोग इसके लिए सीएम की शाबासी कर उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दे रहे हैं और खुशी से लबरेज उनकी जुबां से यह बातें भी निकली की मंगलामुखी सदर सुखी. जिले की व्यापक जनता और शराब से नफरत करने वाले लोग यह कह रहे हैं कि राज्य सरकार ने एक ऐसे दिन मंगलवार को ऐतिहासिक निर्णय लिया जो लोगों के लिए सुखदायी साबित होगा.
अब अंगरेजी शराब भी नहीं मिलेगी : पूरे जिले में पहले देसी और मसालेदार शराब की बिक्री पर रोक लगी. सिर्फ नगर परिषद क्षेत्र में 10 अंगरेजी शराब दुकानें संचालित किये जाने की स्वीकृति मिली थी. लेकिन अब उसका भी सफाया. अब अंगरेजी अल्कोहल भी नहीं मिलेगा. एक अप्रैल से लागू शराबबंदी कानून के तहत 10 लाइसेंसी दुकानें खोलने की प्रक्रिया पर भी विराम लग गया है.
रद्द होंगी निर्गत की गयी लाइसेंस जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के अरवल मोड़, राजाबाजार, इरकी, गांधी मैदान के समीप बत्तीस भंवरिया और टेलीफोन एक्सचेंज के पास और स्टेशन रोड में कुल दस लाइसेंसी दुकानें खोलने की अनुमति मिली थी. जिसमें मात्र चार मैनेजरों की नियुक्ति होने की वजह से शहर में चार दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस निर्गत किये गये थे. परमिट भी जमा किये गये थे. लेकिन निर्गत लाइसेंस अब पूर्णत: शराबबंदी के कारण रद्द हो जायेगी
पियक्कड़ों के ताव व अरमान पर फिरा पानी : आदतन शराब के शौकीन और पियक्कड़ प्रवृत्ति के लोगों के अरमानों पर पूर्णत: शराबबंदी कानून ने पानी फेर दिया. एक अप्रैल से शराब नहीं मिलने से बेहद बेचैन लोगों को यह उम्मीद थी कि बुधवार से शहर में अंगरेजी शराब और बीयर मिलना शुरू हो जायेगा. छंक कर पियेंगे. दुकानें खुलने की वो वाट जोह रहे थे. ईश्वर को याद कर रहे थे. भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि जल्दी दुकानें खुले. ऐसा जल्दी हो जाय तो प्रसाद चढायेंगे लेकिन शायद ईश्वर को भी ऐसा मंजूर नहीं था. अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णत:
शराबबंदी की घोषणा की और पियक्कड़ों के अरमान एवं ताव पर पानी फिर गया. अबतक जिन्होंने पूर्णत: शराबबंदी की खबर सुनी. समाचार देखा-सुना तो वे निराश हो गये. शराब के शौकीन कई लोग तो मीडियाकर्मी से इसकी पुष्टि कराने लगा और जब उन्हें बताया गया कि सरकार का फैसला हो चुका है तो वे निराश हो गये. औंधे मुंह गिर पड़े कुछ ने तो सरकार को कोसा भी और कुछ ने मोबाइल फोन बंद कर लिया.
होगा 24 करोड़ का नुकसान पर समाज का होगा कल्याण : राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से इस जिले में भले ही सालाना 24 करोड़ रुपये राजस्व का सालाना नुकसान सरकार को उठाना पड़ेगा लेकिन दूसरी ओर समाज और परिवार का भला होगा. इस जिले में शराबबंदी कानून लागू होने के पूर्व यहां की देशी-विदेशी और कंपोजिट शराब की कुल 57 दुकानें थी जिससे प्रतिमाह दो करोड़ की दर से सालाना 24 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति सरकार को होती थी.
एक अप्रैल से कानून लागू होने के बाद उत्पाद विभाग के अनुसार मात्र 4 करोड़ 21 लाख रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रह गया था. लेकिन अब पूर्णत: शराबबंदी से इस
राजस्व की भी हानी होगी. अर्थात कुल 24 करोड़ रुपये की हानि सरकार के इस जिले से होगी पर सबों का कल्याण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें