जहानाबाद : सरकार की नयी उत्पाद नीति के तहत जहानाबाद नगर पर्षद क्षेत्र में अंगरेजी शराब की दस दुकानें खोले जाने की स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए स्थल का भी चयन कर लिया गया है. लेकिन, अभी चार दुकानों के ही लाइसेंस निर्गत किये गये हैं. उत्पाद अधीक्षक विनोद कुमार झा ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रावधान के तहत खुलनेवाली दस दुकानों के लिए दस मैनेजर नियुक्त किये जाने हैं.
फिलहाल सात मैनेजरों की नियुक्ति हुइ्र थी. इनमें तीन ने किसी कारणवश इस्तीफा दे दिया. शेष चार मैनेजर सरकारी शराब दुकानों में ड्यूटी करने को तैयार हैं. इस परिप्रेक्ष में अभी चार दुकानों के लिए ही लाइसेंस निर्गत किये गये हैं. सोमवार को परमिट दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि दुकान संख्या तीन,
पांच, छह और सात के लिए लाइसेंस दिये गये हैं. इनमें दो दुकान अरवल मोड़ के समीप, एक राजाबाजार में एक स्टेशन के पास एक-दो दिनों के भीतर खुल जायेंगी. वहां सरकारी मापदंड के मुताबिक अंगरेजी शराब और बियर की बिक्री शुरू हो जायेगी. निर्धारित दस में से अन्य छह दुकानों के लिए लाइसेंस निर्गत करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.