20 हजार रुपये उड़ा ले भागे चोर
Advertisement
दुष्साहस . शहर के तीन मंदिरों की दानपेटियां तोड़ कर की गयी चोरी
20 हजार रुपये उड़ा ले भागे चोर जहानाबाद : चोरों का गिरोह अब देवस्थलों को भी निशाना बनाने लगा है. शुक्रवार की रात शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर स्थित मंदिरों में चोरी की घटनाएं हुईं. स्टेशन रोड में प्राचीन देवी मंदिर, ऊंटा मोड़ स्थित मंदिर और निचली रोड में शास्त्री नगर के समीप के […]
जहानाबाद : चोरों का गिरोह अब देवस्थलों को भी निशाना बनाने लगा है. शुक्रवार की रात शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर स्थित मंदिरों में चोरी की घटनाएं हुईं. स्टेशन रोड में प्राचीन देवी मंदिर, ऊंटा मोड़ स्थित मंदिर और निचली रोड में शास्त्री नगर के समीप के मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया और दान स्वरूप मिले तकरीबन 20 हजार रुपये ले भागे. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.
प्राप्त खबर के अनुसार चोरी की एक घटना शहर के ऊंटा और स्टेशन रोड स्थित प्राचीन देवी मंदिर में हुई. इस मंदिर की दानपेटी को तोड़ कर चोर उसमें रखे हजारों रुपये ले भागे. मंदिर के पुजारी के अनुसार लंबे समय से दानपेटी नहीं खोली गयी थी. पुजारी के अनुसार दानपत्र में तकरीबन 10 से 11 हजार रुपये होंगे. उन्होंने बताया कि दान में मिले रुपये से देवी मंदिर का विकास किया जाता था. इस मंदिर से महज एक सौ गज दक्षिण एनएच 83 और निचली रोड ऊंटा तीन मुहान पर स्थित शिवालय में भी चोरी की घटना हुई. यहां भी चोर दानपेटी में लगे ताले तोड़ कर उसमें रखे करीब छह हजार रुपये ले भागे. चोरी की तीसरी घटना हुई
मलहचक मोड से उतर शास्त्री नगर (चंद्रवंशी नगर) के समीप शिव मंदिर में. इस मंदिर के भी दानपत्र तोड़े गये. मुहल्लेवासियों के अनुसार दानपेटी में लगभग तीन हजार रुपये होंगे.
पुलिस ने की मामले की तहकीकात
एक ही रात चोरी की इन तीनों घटनाएं हुई शहर के अति व्यस्त इलाके में जहां देर रात तक और अहले सुबह से ही लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
पुलिस की पैट्रोलिंग भी होती रहती है. बावजूद इसके चोरों की सक्रियता ने पुलिस की रात्रि गश्ती ड्यूटी पर सवाल खड़ा कर दिया है. बहरहाल, पुलिस तहकीकात कर रही है. फिर से सक्रिय हुए चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस सजग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement