Advertisement
नाबालिग सहित चार धराये
सफलता . आर्मी मैन के घर चोरी के मामले का हुआ खुलासा जहानाबाद : स्थानीय रेलवे स्टेशन से सटे पश्चिम मदारपुर मोहल्ले का निवासी आर्मी मैन सुबेदार ब्रजमोहन सिंह और उनके किरायेदार दानिश कुमार के घर में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है. चोरी में शामिल एक नाबालिग सहित चार चोरों […]
सफलता . आर्मी मैन के घर चोरी के मामले का हुआ खुलासा
जहानाबाद : स्थानीय रेलवे स्टेशन से सटे पश्चिम मदारपुर मोहल्ले का निवासी आर्मी मैन सुबेदार ब्रजमोहन सिंह और उनके किरायेदार दानिश कुमार के घर में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है. चोरी में शामिल एक नाबालिग सहित चार चोरों को गिरफ्तार किया है.
चोरी के मामले में तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. नाबालिग को नगर थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. उसे बाल सुधार गृह (गया) भेजने की तैयारी की जा रही है. पकड़े गये आरोपितों में शहर के विशुनगंज मोहल्ले का दीपु कुमार, पूर्वी उंटा का राजेश कुमार चौधरी, उंटा का चंदन कुमार, और नाबालिग छोटू कुमार शामिल है. इस चोर गिरोह का सरगना राजू को पुलिस तलाश कर रही है. वह मदारपुर का ही रहने वाला है.
पुलिस के अनुसार वह एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का बेटा है, जो अपने गिरोह के एक अन्य सदस्य के साथ फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बता दें की होली के दौरान चोरों ने आर्मी मैन और उनके किरायेदार के घर के सात-आठ ताले तोड़कर तीन लाख से रुपये से अधिक के जेवर व अन्य कीमती सामान ले भागे थे. घर खाली पड़ा था. होली के मौके पर आर्मी मैन रांची स्थित अपने क्वार्टर में गये हुए थे. किरायेदार भी अपने गांव चले गये थे.
सरगना राजू के साथ छह युवकों का गिरोह जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर 22 मार्च (अगजा) की रात शराब पी थी, इसमें नाबालिग छोटू भी था. नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार ने बताया कि छोटू ने पुलिस को घटना की कई जानकारी दी है. उसने पुलिस को बताया कि सरगना राजू के साथ पूर्वी उंटा, उंटा और मदारपुर के छह युवक थे
राजू आर्मी मैन के घर के समीप ही मदारपुर मोहल्ले में रहता है. उसने प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर आर्मी मैन के घर के ठीक सामने बैठकर अपने साथियों के साथ शराब पी और पहले से ही रेकी कर चुके खाली घर के बारे में बताया. वहीं पर रात में चोरी करने की योजना बन गयी और मध्य रात सभी ने घटना को अंजाम दिया. नाबालिग चोर को घर के बाहर मोबाइल फोन के साथ बतौर पहरेदार के रूप में रखा गया था.
बाहर की गतिविधि के बारे में वह घर में घुसे चोर को जानकारी देता था. बताया गया है कि चोरी का सामान बेचने को लेकर चोरों में विवाद हुआ था. पुलिस तहकीकात कर रही थी. पहले दीपु और राकेश की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद चंदन और छोटू पकड़ा गया. चोरी गये सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस का प्रयास जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement