जहानाबाद नगर : पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार से कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना है. पंचायत चुनाव में लगाये जाने वाले कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा. इसे देखते हुए सोमवार को मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा मास्टर ट्रेनरों को पंचायत निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
उन्हें निर्वाचन आयोग के नियमों की जानकारी देने के साथ ही यह बताया गया कि कैसे कर्मियों को प्रशिक्षित करना है. प्रशिक्षण के दौरान किन-किन बातों की सावधानियां बरतनी है. साथ ही कर्मियों को किन-किन बातों से संबंधित प्रशिक्षण देना है. जिलाधिकारी ने स्वच्छ एवं पारदर्शी माहौल में पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मंगलवार से जिला मुख्यालय के राज्यसंपोषित बालिका इंटर विद्यालय तथा गौतमबुद्ध इंटर विद्यालय में पंचायत चुनाव में लगाये जाने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण आरंभ होगा. दो सत्रों में यह प्रशिक्षण आयोजित होगा.