Advertisement
खूब उड़े अबीर-गुलाल, लोगों ने मचाया धमाल
कई जगहों पर होलिकादहन का हुआ आयोजन शहरी व ग्रामीण इलाके में फोड़े गये मटके महिलाओं की टोली ने भी बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा जहानाबाद : अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक होली का त्योहार जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस बार खासियत यह रही कि […]
कई जगहों पर होलिकादहन का हुआ आयोजन
शहरी व ग्रामीण इलाके में फोड़े गये मटके
महिलाओं की टोली ने भी बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
जहानाबाद : अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक होली का त्योहार जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस बार खासियत यह रही कि त्योहार के मौके पर चारों ओर शांति का माहौल कायम रहा. 22 मार्च की शाम से (होलिकादहन की शाम) लोगों पर होली का जो खुमार चढ़ा वो शुक्रवार (25 मार्च)की देर शाम तक मटका फोड़ने की परंपरा तक कायम रही. सभी वर्गों के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ होली मनाया. इस त्योहार पर यहां मुसलमान भाईयों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सौहार्दता के साथ होली का आनंद उठाया.
कई जगहों पर हुआ होलिकादहन: शहर के कई स्थानों पर होलिका जलायी गयी. तकरीबन 20 दिनों पूर्व से ही उत्साही युवक शहर के सिंडिकेट सदर अस्पताल के समीप, राजा बाजार, उंटा मोड़, स्टेशन के सामने, मलहचक मोड़,बतीस भंभरिया मोड़, अंबेदकर चौक सहित अन्य स्थानों पर अगजा संग्रह किया था.
आकर्षण का केंद्र बना था मलहचक मोड़ वहां अगजा के बीच होलिका की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी थी. परंपरा के अनुसार अगजा के रूप में भारी पैमाने पर जलावन एकत्र किये गये थे. 22 और 23 मार्च की मध्य रात्रि करीब ढाई बजे के बाद होलिका दहन किया गया. चुकी 23 मार्च की भोर में अगजा फूंका गया. इस कारण होली 24 मार्च को मनाया गया.
खूब उड़े रंग-गुलाल: रंगों का त्योहार होली पर खूब रंग अबीर उड़े. सुबह में लोगों ने परंपरा के मुताबिक मिट्टी के साथ धूरखेली खेली. शहर में इस बार कादो कीचड़ का आलम अन्य वर्षों की अपेक्षा कम ही था,पर गांवों में लोगों ने इसका जमकर आनंद उठाया. धरो-पकड़ो, मिट्टी लगाओ के शोर के साथ होली की शुरुआत हुई. दोपहर से लाल, पीले, हरे, नीले, गुलाबी रंग, अबीर के साथ लोगों ने अपने अपने घरों में होली खेली. फिर देर रात तक एक- दूसरे के घरों में जाकर रंग अबीर लगाए. पकवान का लुत्फ उठाया. क्या बच्चे, युवक, बूढे़, और क्या महिलाएं सब होली के रंग में सराबोर दिखे. शहर और गांवों में कई जगहों पर होली गायन का आयोजन किया गया था. ढोल-झाल की धून पर जमकर होली के गीतों का आनंद उठाया.
फोड़े गये मटके: हेाली के दूसरे दिन यहां विगत कई वर्षों से मटका फोड़ने की परंपरा रही है. इस बार भी शुक्रवार को शहर के विभिन्न नुक्कड़ों और मोहल्लों में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. अपराह्न दो बजे के बाद से मटका फोड़ने की प्रक्रिया जो शुरू हुई वो शाम करीब 6 बजे समाप्त हुई. युवकों की टोली घूम-घूमकर एक जगह से दूसरे जगह पर गए और पानी की बौछारों के बीच मटके फोड़े. इस उत्साह में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. महिलाओं ने भी अपने समूह में इसका आनंद उठाया. शहर के मलहचक मोहल्ले में दो स्थानों पर महिलाओं के द्वारा मटका लगाया गया था. डीजे की धून पर उत्साह से लबरेज महिलाओं ने इस पुरानी परंपरा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
विधि -व्यवस्था के मद्देनजर चौकस रहा प्रशासन: आमतौर पर पूर्व के वर्षों में देखा गया है कि होली के मौके पर जिले में हिंसक घटनाएं हो जाती थी.
लेकिन इस वर्ष चारों ओर शांति का माहौल कायम रहा. विधि -व्यवस्था बहाल रहे. शांति भंग नहीं हो, इसको लेकर प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह सजग रहे. चौकसी बरती गयी. डीएम-एसपी के आदेशानुसार 22 मार्च से ही दंडाधिकारी और पुलिस अफसर सशस्त्र बलों के अनुसार प्रतिनियुक्त किये गये स्थल पर डयूटी पर मुस्तैद थे. एसडीओ, एएसपी, नगर थानाध्यक्ष गश्त लगाते रहे. डीएम-एसपी पूरे जिले की स्थिति पर नजर रखे हुए थे.
अवैध शराब के धंधेबाजों पर कसा नकेल: इस वर्ष होली के पूर्व से ही अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया था. इसका असर होली के इस त्योहार पर देखा गया.
मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार: पूरे प्रखंड क्षेत्र में लागों ने हर्षोल्लास के साथ होली पर्व धूमधाम से मनाया. लोग होलिका दहन के साथ ही कादो मिट्ठी भी जमकर खेली. उसके बाद रंग लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी.
कई जगहों पर लोगों ने जमकर होली गायन का आयोजन किया. होली के उपरांत शुक्रवार को मखदुमपुर बाजार के मटका फोड़ा गया. इस मौके पर बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ अरुण कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष रविंद्र नाथ समेत कई लोग उपस्थित थे.
मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार पूरे प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने धूमधाम से होली पर्व मनाया. तथा जमकर होली खेली. शुक्रवार को बंधुगंज बाजार में झुमटा निकाला गया तथा शाम में बंधुगंज बाजार, ओकरी, मोदनगंज में मटका फोड़ा गया.
हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार पूरे प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ होली पर्व पर खुशिया बांटी. सभी जगहों पर लोगों ने होली गायन का आयोजन किया. वहीं शुक्रवार को लोगों ने हुलासगंज बाजार में मटका फोड़ा.
रतनी प्रतिनिधि के अनुसार पूरे प्रखंड क्षेत्र में सभी जगहों पर लोगों ने धूमधाम से होली पर्व मनाया. होली के दिन कई जगहों पर लोगों ने वृहत पैमाने पर होली गायन का आयोजन किया. शकुराबाद बाजार नेहालपुर आदि जगहों पर मटका फोड़ा गया.
काको प्रतिनिधि के अनुसार पूरे प्रखंड क्षेत्र के सभी जगहों पर लोगों ने शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया. सभी जगहों पर लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ होली गायन का आयोजन किया तथा एक दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं शुक्रवार को काको बाजार में मटका फोड़ा गया. इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था काको बाजार में देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement