अगलगी में गरीबों के पांच घर जले सोमवार को अगलगी अलग-अलग घटनाओं में पांच झोपिड़यां जलकर राख हो गयी. वहीं एक खलिहान में आग लगने से तीन किसानों की फसल बरबाद हो गयी. झोपड़ी जलने की घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र की है जबकि खलिहान में आग लगने की घटना कसवां गांव की है. आग लगने […]
अगलगी में गरीबों के पांच घर जले
सोमवार को अगलगी अलग-अलग घटनाओं में पांच झोपिड़यां जलकर राख हो गयी. वहीं एक खलिहान में आग लगने से तीन किसानों की फसल बरबाद हो गयी. झोपड़ी जलने की घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र की है जबकि खलिहान में आग लगने की घटना कसवां गांव की है. आग लगने की घटना की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी .
इसके बाद अग्निशमन दस्ता गांव पहुंची. दमकल और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आग ने अपना काम तमाम कर दिया था. अगलगी की इस घटना में तकरीबन सवा लाख रुपये की संपत्ति नष्ट होने की सूचना है.
करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बरबाद
खलिहान में आग लगने से हजारों की फसल नष्ट
जहानाबाद : जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के दो गांवों में सोमवार को हुई अगलगी की घटनाओं में गरीबों की पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गयी. वहीं कसवां गांव स्थित एक खलिहान में आग लगने से तीन किसानों की फसल बरबाद हो गयी. मकान और खलिहान में आग लगने से तकरीबन डेढ़ लाख रुपये मूल्य के अनाज, कपड़े, फसल और घर में रखे सभी सामान जल गये. अगलगी की पहली घटना थाना क्षेत्र के मौलनाचक गांव में हुई.
बताया गया है कि सत्येंद्र पासवान के घर के बगल में देवी स्थान है वहां पूजा-पाठ हो रहा था. पूजा के दौरान धूप-दीप जलाये गये थे. खबर के अनुसार जल रहे हुमाद- कपूर से चिंगारी उठी और सत्येंद्र पासवान के खपड़ैल मकान में जा गिरी जिससे आग लग गयी. तेज पछूआ हवा चलने के कारण आग तेज हो गयी और देखते ही देखते उनके पड़ोसी परशुराम पासवान, गया पासवान, दिनानाथ पासवान और नारायण पासवान के घरों में भी आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग की लपटें रौद्र रूप ले लिया. खपड़ैल के पांचों मकान धू-धू कर जलने लगे. ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की.
दमकल विभाग को सूचना दी गयी. घटना की खबर पाकर अग्निशमन दस्ता गांव में पहुंची. दमकल और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक आग ने अपना काम तमाम कर दिया था. गरीबों के पांचों घरों में रखे अनाज, कपड़े, बरतन, समेत लगभग सभी संपत्ति जलकर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना में तकरीबन सवा लाख रुपये की संपत्ति नष्ट होने की सूचना है.
अगलगी की एक दूसरी घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के ही कसवां गांव स्थित एक खलिहान में हुई. गांव के निवासी किसान मधेश्वर राउत, सुरेश प्रसाद और नेकर राउत की फसल एक ही खलिहान में रखी हुई थी. नेवारी के पिंज भी रखे हुए थे. खलिहान के उपर से बिजली तार गुजर रही थी.
बताया जाता है कि बिजली के तार में शॉर्ट लगने से चिंगारी निकली और खलिहान में जा गिरी. इलेक्ट्रिक शॉर्ट से हुई अगलगी की इस घटना में तीनों किसानों की तकरीबन 25 हजार रुपये मूल्य के फसल और नेवारी जल गये. ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.