जहानाबाद (सदर) : डीएम मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी निरंजन कुमार वर्णवाल तथा मोटरयान निरीक्षक अर्चना कुमारी ने संयुक्त रूप से गुरुवार को ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया. परिवहन पदाधिकारी के मखदुमपुर एवं टेहटा के बीच पटना-गया मुख्य पथ पर वाहन जांच की वाहन जांच के दौरान उन्होंने […]
जहानाबाद (सदर) : डीएम मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी निरंजन कुमार वर्णवाल तथा मोटरयान निरीक्षक अर्चना कुमारी ने संयुक्त रूप से गुरुवार को ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया. परिवहन पदाधिकारी के मखदुमपुर एवं टेहटा के बीच पटना-गया मुख्य पथ पर वाहन जांच की वाहन जांच के दौरान उन्होंने बालू लदे दस तथा गिट्टी लदे चार ओवरलोडेड ट्रकों को जब्त किया. वहीं,
मोटरयान निरीक्षक अर्चना कुमारी ने ओकरी ओपी क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच के दौरान उन्होंने गिट्टी एवं मोरंग लदे छह ओवरलोडेड ट्रक तथा बिना पेपर के चलाने के आरोप में दो ट्रैक्टरों को जब्त किया. जब्त वाहनों को थाने पर रखा गया है.
सड़क लूट का आरोपित गिरफ्तार : रतनी. परसबिगहा थानाध्यक्ष रितु राज ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कर शिवा बिगहा गांव से सड़क लूटकांड के अरोपित विजय यादव उर्फ कुमानी यादव को गिरफ्तार कर लिया. इस पर वर्ष 2014 में बढ़ेता छिलका पर सड़क लूट तथा मकरपुर धावा पर गांव में चोरी करने के मामला दर्ज थे. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.