ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता निश्चय सप्ताह का शुभारंभ
Advertisement
जलापूर्ति का लक्ष्य होगा पूरा
ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता निश्चय सप्ताह का शुभारंभ डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश जहानाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता निश्चत सप्ताह के शुभारंभ पर बैठक आयोजित की गयी. विकसित बिहार के सात निश्चत के अंतर्गत खुले […]
डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
जहानाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता निश्चत सप्ताह के शुभारंभ पर बैठक आयोजित की गयी. विकसित बिहार के सात निश्चत के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त बिहार एवं हर घर नलका जल लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 16 मार्च से ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता निश्चय सप्ताह के आयोजन जोर-शोर से करने का निर्देश दिया.
डीएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं नगर पर्षद को गुर्वार को गांधी मैदान से समाहरणालय के विकास भवन तक एक रैली आयोजित करने का निर्देश दिया. वहीं, प्रखंड स्तर तथा पंचायत स्तर तक स्वच्छता एवं पेयजल को दुरुस्त करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया. प्रखंड स्तर पर विकास मित्र, आशा, टोला सेवक, प्रेरक आदि को लगा कर इस सप्ताह का आयोजन कराने का निर्देश दिया, ताकि जनता में स्वच्छता के प्रति और खुले में शौच मुक्त जिला बनाने के प्रति जागरूकता बढ़े. डीएम ने सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी निकालने तथा बच्चों को खाने से पहले साबुन से हाथ धोने की गतिविधि चलाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. वहीं, सभी सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई श्रमदान से कराने की अपील की.
सभी विद्यालयों में मीना मंच, बाल संसद के माध्यम से स्वच्छता पर वाद-विवाद पेंटिंग, प्रभातफेरी आदि का आयोजन कराने का निर्देश दिया. डीएम ने डीपीओ साक्षरता को सभी स्कूली बच्चों को स्वच्छता पर अच्छे नारे लिखा टी-शर्ट पहना कर प्रभातफेरी निकालने को कहा.
वहीं, डीपीओ आइसीडीएस को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर साबुन से हाथ धुलवाने की गतिविधि चालू कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बिहार दिवस का थीम भी खुले में शौच मुक्त जहानाबाद रखने की घोषणा की साथ ही चिह्नित ग्राम पंचायतों में पेयजल श्रोतों की जल गुणवत्ता जांच का प्रदर्शन एवं सामुदायिक सभा कर समुदाय को जल गुणवत्ता के बारे में जागरूक करने को कहा गया.
बैठक में सभी जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement