जहानाबाद : जिला स्थित पीपीएम स्कूल के प्रांगण में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर सेमिनार आयोजित किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता डाॅ एसके सुनील ने की. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 पूरे देश में लागू है, लेकिन आज भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर उपभोक्ता अपने अधिकार के प्रति अनभिज्ञ हैं.
उपभोक्ताओं की जागरूकता पर बल देते हुए बच्चों को उपभोक्ता के हित से जुड़ी बातों से अवगत कराया. प्राचार्य सुदर्शन शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता को उनके सरंक्षण के अधिनियम के नियम प्रावधान से अवगत कराया जाना चाहिए,