रतनी : शकुराबाद थाने के प्रांगण में बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के कई गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक में होली पर्व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने, होली के दिन रंग में भंग न डाले इसके लिए पुलिस को चौकस रहने,
अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त करने, पुलिस गश्ती तेज करने तथा जिन जगहों पर पूर्व में होली के दिन घटना घटी है उन जगहों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही लोगों से होली पर्व पर शांति बनाये रखने में सहयोग मांगा गया. बैठक में थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद यादव, मुखिया साइदा अहमद, तुफैल अहमद, तिलेश्वर कौशिक, योगेंद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार ठाकुर उपस्थित थे.