जहानाबाद : शहर के कारगिल चौक के समीप शनिवार की शाम करीब पांच बजे तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर शशिकांत कुमार नामक एक सरकारी कर्मी को रंगरूट चालक ने सिर फोड़ कर घायल कर दिया. जख्मी व्यक्ति यहां पुलिस ऑफिस में पदस्थापित बताये गये हैं. उनका इलाज यहां सदर अस्पताल में कराया गया. नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने सूचना पाकर उसे खदेड़ा. मौका पाकर हमलावर अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गया.
कोर्ट होल्ट रेलवे क्रॉसिंग के समीप से पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना लाया. जख्मी व्यक्ति ने बताया कि कारगिल चौक के समीप काफी तेज रफ्तार में एक बाइक सवार किसी परीक्षार्थी को बैठा कर जा रहा था. तेज रफ्तार से वाहन चलाने से जब उसने मना किया, तो रंगरूट चालक ने गाड़ी रोकी और समीप से एक डंडा उठा कर व्यक्ति के सिर पर प्रहार कर दिया. लहूलुहान सरकारी कर्मी ने इसकी सूचना थाने में दी. पुलिस को पीछा करते देख एक मंदिर के समीप बाइक खड़ी कर हमला करनेवाला युवक भाग निकला.