18 स्कूलों में नुक्कड़ नाटक
Advertisement
पहल. नशाखोरी के खिलाफ लोगों को किया जागरूक
18 स्कूलों में नुक्कड़ नाटक जहानाबाद (नगर) : ज्यों-ज्यों एक अप्रैल नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों जिला प्रशासन कड़े तेवर में दिखने लगा है. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, आरक्षी अधीक्षक आदित्य कुमार स्वयं इसकी कमान संभाल रखी है. पुलिस द्वारा अवैध भट्ठी को ध्वस्त करना प्रारंभ किया गया है. उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तारी तेज […]
जहानाबाद (नगर) : ज्यों-ज्यों एक अप्रैल नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों जिला प्रशासन कड़े तेवर में दिखने लगा है. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, आरक्षी अधीक्षक आदित्य कुमार स्वयं इसकी कमान संभाल रखी है. पुलिस द्वारा अवैध भट्ठी को ध्वस्त करना प्रारंभ किया गया है. उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तारी तेज कर दी गयी है. वहीं शिक्षा विभाग अपने तीन कला जत्था के माध्यम से लोगों में वातावरण निर्माण के दिशा में पहल कर रहा है.
कला जत्था द्वारा दो दिनों में कुल अठारह मध्य विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक तथा गीत के माध्यम से अभियान को सफल बनाने की कार्रवाई शुरू की गयी है. जिन विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक गीत संगीत के माध्यम से वातावरण निर्माण किया गया है उसमें कला जत्था टीम संख्या 1 विश्वजीत कुमार अलबेला, अजय यादव, परमजीत कौर, मयनामंती, स्वेता कुमारी, आशा वर्मा सहित अन्य कलाकारों के माध्यम से मखदुमपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय सरेन,
चांद, पुनदहा, कचनावां, धरमपुर तथा सिकंदरपुर कला जत्था नं 2 द्वारा अरविन्द कुमार अजांस, कपिलदेव प्रसाद, सहीसा खातून, रौनक आरा, विभा कुमारी, रौशनी रानी, सपना कुमारी आदि कलाकारों के नेतृत्व में काको प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय दमुहां, नोनही, खालिसपुर, वरांवा, पश्चिमी काको, पूर्वी काको में कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
वही कला जत्था टीम नं 3 विजयाराज लक्ष्मी, पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी, बवीता कुमारी, करण कुमार के नेतृत्व में हुलासगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय खुदौरी, बौरी, हुलासगंज, दावथु, गन्धार तथा मोदनगंज प्रखंड के अकौना व मननपुर में नशाखोरी के खिलाफ कलाकारों ने शंखनाद किया. उक्त बातों की जानकारी जिला कला सांस्कृतिक मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement