एसडीएम ने छोटे-बड़े पांच सिलिंडरों को किया जब्त
Advertisement
घरेलू रसोई गैस का नहीं होगा व्यावसायिक उपयोग
एसडीएम ने छोटे-बड़े पांच सिलिंडरों को किया जब्त कई होटलों में की गयी छापेमारी जहानाबाद (नगर) : घरेलू रसोई गैस का व्यावसायिक उपयोग नहीं होगा. ऐसा करनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी ने कहीं. बुधवार को घरेलू रसोई गैस का व्यावसायिक उपयोग करनेवाले होटल संचालकों के खिलाफ […]
कई होटलों में की गयी छापेमारी
जहानाबाद (नगर) : घरेलू रसोई गैस का व्यावसायिक उपयोग नहीं होगा. ऐसा करनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी ने कहीं. बुधवार को घरेलू रसोई गैस का व्यावसायिक उपयोग करनेवाले होटल संचालकों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला कर उन्होंने तीन बड़े तथा दो छोटे सिलिंडरों को जब्त किया. छापेमारी की शुरुआत अरवल मोड़ के समीप संचालित वीणा स्वीट्स से हुई.
वहां घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था. एसडीओ द्वारा दो सिलिंडरों को जब्त किया गया तथा संचालक को चेतावनी दी गयी कि व्यावसायिक गैस का उपयोग न करें. इसके बाद कृष्णापुरी कॉलोनी के समीप संचालित श्रीराम होटल में छापेमारी की गयी. इस दौरान वहा सब कुछ ठीक मिला.
एसडीओ ने होटल संचालक द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने को कहा गया. तत्पश्चात रेलवे स्टेशन के समीप फुटपाथ पर रसोई गैस का व्यावसायिक उपयोग होते देख उनकी गाड़ी रुकी. वहां गुमटी में इरकी निवासी मो आदित्य द्वारा रसोई गैस का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एक बड़ा तथा दो छोटे सिलिंडरों को जब्त किया गया.
साथ ही चेतावनी दी गयी कि आगे से ऐसा करते पकड़ा गया तो कठोर कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गैस से ऑटो का परिचालन किया जा रहा है. उनके खिलाफ भी सघन अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी छापेमारी में शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement