मसौढ़ी : धनरूआ थाने के छितरौली गांव स्थित दौलता मोड़ के पास बालू लदे एक ट्रैक्टर समेत चार लोगों को पकड़ कर थाने ले जा रही पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में धनरूआ थाने के अवर निरीक्षक माधो महेश राम का जहां सिर फट गया, वहीं तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गये.
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी भी की. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बालू लदा ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार तीन युवकों को भी पुलिस से जबरन छुड़ा ले गये. ग्रामीणों को उग्र होता देख पुलिस को वहां से बैरग लौटना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने आरोपित डब्ल्यू को दबोच लिया. इस संबंध में पुलिस ने गांव के डब्ल्यू कुमार, अवधेश यादव, मोनू कुमार व ट्रैक्टर चालक लाला कुमार समेत 50- 60 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात दौलता मोड़ के पास पुलिस को बालू लदा एक बिना नंबर प्लेट का ट्रैक्टर दिखायी दिया.
उक्त ट्रैक्टर पर चालक समेत चार लोग सवार थे. पुलिस ने ट्रैक्टर रूकवा कर चारों युवकों को दबोचा. उसी पल पकड़े गये युवकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उनकी आवाज सुन छितरौली गांव के दर्जनों ग्रामीण वहां जुट गये और पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगे.इस संबंध में धनरूआ थानाध्यक्ष लाल मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस गश्ती टीम पर ग्रामीणों ने उस वक्त हमला किया, जब बालू लदा ट्रैक्टर समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया जा रहा था. इस संबंध में पुलिस छितरौली गांव के 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.