कड़ौना ओपी के चिरैयाटांड पुल के समीप हुई घटना
Advertisement
शिक्षक की पिटाई कर रुपये व आभूषण लूटे
कड़ौना ओपी के चिरैयाटांड पुल के समीप हुई घटना जहानाबाद : गर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत चिरैयाटांड पुल के समीप मंगलवार की रात हथियारबंद लुटेरों ने एक शिक्षक से साढ़े 13 हजार नकद और स्वर्णाभूषण सहित करीब 42 हजार रुपये की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर अपराधियों ने शिक्षक की पिटाई कर […]
जहानाबाद : गर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत चिरैयाटांड पुल के समीप मंगलवार की रात हथियारबंद लुटेरों ने एक शिक्षक से साढ़े 13 हजार नकद और स्वर्णाभूषण सहित करीब 42 हजार रुपये की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर अपराधियों ने शिक्षक की पिटाई कर दी. इस संबंध में थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. लूट की इस घटना में प्रयुक्त किए गए एक टेंपों को कड़ौना ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने जब्त किया है. लुटेरों की संख्या चार बतायी गयी है.
ओपी प्रभारी ने बताया कि मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना और कड़ौना ओपी के सीमाना क्षेत्र चिरैयाटाड़ पुल के समीप रात करीब 10 बजे घटना हुई. एफआइआर के सूचक शिक्षक राजेश कुमार नदौल से बाइक पर सवार होकर अपने घर बलियारी- भगवानगंज जा रहे थे. इसी दौरान एक टेंपों पर सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया और पुल के समीप ओवरटेक कर बाइक सवार शिक्षक को रोका.
लुटेरे समीप के ही एक गांव के निवासी बताए गये हैं. बाइक रोकने के बाद लूटेरों ने शिक्षक से लूटपाट शुरू कर दी. विरोध जताने पर उनकी पिटाई भी कर दी और सोने की एक चेन एवं साढ़े 13 हजार रुपये लूटकर अपराधियों का गिरोह टेंपों से भाग निकला. सूचना पाकर कड़ौना ओपी की पुलिस ने दौलतपुर गांव के समीप से उस टेंपों को जब्त किया. जिसका उपयोग लूट की घटना में की गयी थी. अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement