जहानाबाद नगर : राज्यव्यापी तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के सभी प्रखंडो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. भाकपा माले और वामदलों के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल थे. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार , महासचिव रामानागा ,उमर खालिद और निर्माण भट्ठाचार्य को अविलंब रिहा करने की मांग कार्यकर्ता कर रहे थे. पुतला दहन के पूर्व कार्यकताओं ने पुतला के साथ जहानाबाद शहर और प्रखंड के बाजार में मार्च निकाला .
Advertisement
प्रदर्शन कर फूंका पीएम का पुतला
जहानाबाद नगर : राज्यव्यापी तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के सभी प्रखंडो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. भाकपा माले और वामदलों के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल थे. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार , महासचिव रामानागा ,उमर खालिद और निर्माण भट्ठाचार्य को अविलंब रिहा करने […]
अभिव्यक्ति की आजादी और कैंपस पर हमला बंद करो. लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ सहित अन्य कई नारे कार्यकर्ता लगा रहे थे . जहानाबाद शहर के अलावा हुलासगंज, घोसी, रतनी, मखदुमपुर, मोदनगंज, काको में पुतला दहन का आयोजन किया गया. भाकपा माले के जिला कार्यालय सचिव श्याम पांडेय ने यह जानकारी दी. इस कार्यक्रम में भाकपा, माकपा, इसयुसीआइ और माले के कार्यकर्ता सीपीआइ कार्यालय से मार्च निकाला और अरवल मोड़ पर पुतला दहन किया. इस मौके पर माले के वसी अहमद, संतोष केसरी, सीपीआइ के आफताब आलम कादरी, तारीक फतह, इसयुसीआइ के उमाशंकर वर्मा और सचिन कुमार ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. इन्होंने कहा कि भगत सिंह और सुभाषचंद्र बोस की विचारधारा मानने वाले छात्र नेताओं को देशद्रोही बताना बंद किया जाये.
कन्हैया कुमार समेत अन्य छात्रों को देशद्रोह के आरोप से मुक्त कर उन्हें रिहा करने, केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को बरखास्त कर मुकदमा चलाने की मांग इन संगठनों के नेताओं ने की है. इधर घोसी प्रखंड में भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी तथा अन्य वामपंथी पार्टियों की ओर से जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय में छात्र नेता कन्हैया कुमार को बिना शर्त रिहा करने, सभी मुकदमा वापस लेने, रोक लगाने की मांग की है. इन सभी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया.
वाम मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता घोसी मुख्य मार्ग से होते हुए आंबेडकर चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया . पुतला दहन में सीपीआइ नेता जगदीश प्रसाद, शत्रुधन कुमार दिलीप कुमार समेत कई वाम मोर्चा के नेता शामिल थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement