जहानाबाद : घर से तकादा करने निकले एक फल कारोबारी को रविवार की दोपहर अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि परिजन इस गोलीकांड के लिए फुफेरे भाई के साले को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.
युवक को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल युवक के गले और मुंह के समीप गोली लगी है. वह शहर के गांधी नगर मोहल्ले का रहनेवाला है. बताया गया कि रविवार दोपहर फल कारोबारी अमृत रंजन भास्कर उर्फ लड्डू अपनी स्कूटी से तकादा के लिए निकला था. इस क्रम में मटौढ़ा (नदौल के समीप ) के पास उसे दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी. वह अनिल साव का पुत्र बताया गया है.
घायल व्यवसायी के परिजनों की मानें, तो उसके फुफेरे भाई राजेश कुमार (दुल्हिनबाजार) के साले ने उसे फोन कर मटौढ़ा बुलाया था. परिजन साले पर गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं. इधर, घायल युवक गोली लगने के बाद खुद ही स्कूटी चला कर वापस शहर पहुंचा. यहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. बाद में विशेष चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.