Advertisement
जाप ने कराया बिहार बंद
जहानाबाद नगर : प्रदेश में बढ़ते अपराध ,लगातार हो रही हत्याएं , दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ जन अधिकार पार्टी द्वारा बिहार बंद का आयोजन किया गया . बिहार बंद का जिले में मिला-जुला असर देखने को मिला . बंद समर्थकों ने सुबह पांच बजे ही बत्तीस भवरीया के समीप पटना-गया एनएच 83 पर […]
जहानाबाद नगर : प्रदेश में बढ़ते अपराध ,लगातार हो रही हत्याएं , दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ जन अधिकार पार्टी द्वारा बिहार बंद का आयोजन किया गया . बिहार बंद का जिले में मिला-जुला असर देखने को मिला .
बंद समर्थकों ने सुबह पांच बजे ही बत्तीस भवरीया के समीप पटना-गया एनएच 83 पर वाहनों का परिचालन रोक दिया जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी . हालांकि मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने बंद समर्थकों को सड़क से हटाया जिसके बाद वाहनों का परिचालन आरंभ हुआ . इधर बंद समर्थकों का एक अन्य गुट द्वारा स्टेशन के समीप भी वाहनों का परिचालन रोका गया , जिसके कारण पटना-गया मुख्य मार्ग पर घंटों वाहनों का परिचालन अस्त -व्यस्त रहा .
हालांकि बिहार बंद के दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानें खुली रहीं . वहीं शहर में बंद का कोई विशेष असर देखने को नहीं मिला . बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे जन अधिकार मंच के संयोजक विनययादव ने कहा कि प्रदेश मे जब से लालू-नीतीश की सरकार बनी है अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं
सरकार के इशारे पर विपक्ष के नेताओं को मरवाया जा रहा है वहीं सत्तारूढ़ दल के विधायक दुष्कर्म जैसी घटना में लिप्त पाये जा रहे हैं. विधायकों द्वारा छेड़छाड़ की घटना आम हो गयी है . कोई ट्रेन में यात्री के साथ छेड़छाड़ कर रहा तो कोई घर बुलाकर छात्रा के साथ मुंह काला कर रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement