हिसुआ : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 0216-17 के लिए लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये की योजनाएं पारित की गयी़ मनरेगा से लगभग छह करोड़ 13 लाख की योजनाएं व 14वीं वित्त आयोग से एक करोड़ 30 लाख की योजनाएं ली गयी़ मनरेगा के तहत पंचायत […]
हिसुआ : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 0216-17 के लिए लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये की योजनाएं पारित की गयी़ मनरेगा से लगभग छह करोड़ 13 लाख की योजनाएं व 14वीं वित्त आयोग से एक करोड़ 30 लाख की योजनाएं ली गयी़ मनरेगा के तहत पंचायत के सभी वार्ड में तीन-तीन योजनाएं व कुल 423 कार्य का प्रस्ताव पारित किया गया, जबकि 14वीं वित्त आयोग के लिए हरेक वार्ड में दो-दो योजनाएं ली गयी़
इसके अलावे 14वीं वित्त से 2015-16 के लिए फिलवक्त एक-एक योजनाएं पारित की गयी़ मनरेगा की योजनाओं में 66 फीसदी कृषि व सिंचाई से जुड़े आहर-पइन की सफाई, टेड़ुआ की सफाई, कच्चा वर्क, पथ निर्माण आदि शामिल है.
और 34 फीसदी रुपये से विकास के कार्य नाली निर्माण व संपर्क पथ आदि शामिल हैं. बैठक में योजनाओं पर चर्चा और 2015-16 के 14वीं वित्त के पंचायत के एक-एक कार्यों को वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले कर लेने की बातें आयी़ अन्य विकास कार्यों पर चर्चा और समीक्षा हुई़ बैठक में प्रखंड प्रमुख रंजन कुमार शाही, उपप्रमुख धर्मवीर उर्फ पुकार सिंह, बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा, सीओ पिंटू कुमार, पीओ रामाधार मंडल, बीएओ प्रमोद कुमार, एमओ मनोज कुमार, इओ, जेइ अरविंद कुमार, आइसीडीएस पर्यवेक्षिका रंजीता कुमारी, मुखिया विनोद कुमार, अरविंद मांझी आदि उपस्थित थे़