33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकसी : सुरक्षा के साये में गुजरेंगी ट्रेनें

जहानाबाद : त्वरित प्रतिशोधात्मक कार्रवाई के लिए चर्चित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के दो दिवसीय बिहार बंद के आह्वान को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले को हाइ अलर्ट कर दिया है. इस अलर्ट के मद्देनजर सभी नक्सल प्रभावित थाने और ओपी के प्रभारियों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. सतकर्ता के […]

जहानाबाद : त्वरित प्रतिशोधात्मक कार्रवाई के लिए चर्चित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के दो दिवसीय बिहार बंद के आह्वान को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले को हाइ अलर्ट कर दिया है. इस अलर्ट के मद्देनजर सभी नक्सल प्रभावित थाने और ओपी के प्रभारियों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. सतकर्ता के विशेष इंतजाम किये गये हैं. उधर, रेलवे स्टेशनों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पटना-गया रेलखंड के पुल-पुलियों की निगरानी करने का निर्देश दिये गये हैं.

ट्रेनों में भी स्कॉट बढ़ा दी गयी है तथा प्लेटफॉर्मों की निगरानी की जायेगी. अपने संगठन के एक शीर्ष नेता चिराग दा की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के विरोध में भाकपा माओवादी ने 15 और 16 फरवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. 29 जनवरी को जमुई में सीआरपीएफ सशस्त्र सीमा बल और जमुई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी के इंचार्ज जोधन महतो उर्फ रामचन्द्र महतो उर्फ चिराग दा को पुलिस ने मार गिराया था.

इसी के विरोध में रविवार की रात 12 बजे के बाद से दो दिवसीय नक्सली बंद का आह्वान किया गया है. पूर्व में देखा गया है कि प्रतिशोधात्मक कार्रवाई के तहत नक्सलियों ने इस जिले में अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया है.

जिला प्रशासन सजग : बंद के आह्वान को लेकर जिला पुलिस प्रशासन सजग है. एसपी आदित्य कुमार ने सभी थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों को विशेष सतकर्ता बरतने का निर्देश दिया है. सशस्त्र सीमा बलों को एरिया डौमिनेशन पर लगाया गया है. नक्सल प्रभावित हुलासगंज, घोसी, मखदुमपुर, शकुराबाद, थाना और कलपा व कड़ौना ओपी के पुलिस पदाधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए है. एसपी ने थाना व ओपी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि कोई सूचना मिलने पर उसका सत्यापन कर विवेक से अग्रेतर कार्रवाई करें. थाने की संतरी ड्यूटी को पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा गया है. वाहन व पैदल गश्ती दल को सुरक्षात्मक एंग से ड्यूटी करने का निर्देश दिया है. उधर, एसआरपी से मिले निर्देश के आलोक में जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने भी चौकसी बढा दी है. अतिरिक्त सतकर्ता के तहत पीजी रेलखंड के पुल-पुलियों की सुरक्षा के लिहाजन वहां गैंग मैन को मुस्तैदी से ड्यूटी पर लगाया गया है. ट्रेनों में और नकसली दबदबे वाले इलाके में चौकसी बढ़ाई गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें