जहानाबाद,सदर : सदर अस्पताल जहानाबाद के प्रागंण में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण इकाई जहानाबाद के द्वारा कुष्ठ दिवस मनाया गया . इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ ध्रुव प्रसाद एवं जिला संचारी रोग पदाधिकारी कुष्ठ जहानाबाद के नेतृत्व में शहर में प्रभातफेरी निकाली गयी . प्रभातफेरी शहर के विभिन्न चौक -चौराहों होते हुए पुन: सदर अस्पताल पहुंच कर सम्पन्न हो गया .
प्रभातफेरी के बाद अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ के के राय ने कुष्ठ रोगियों के प्रति समाज में उत्पन्न भ्रांतियों को दूर करने की अपील की . इस अवसर पर जिला यक्ष्मा केंद्र के प्रभारी डाॅ श्रवण कुमार , चंद्रभुषण सिंह , अजय कुमार , शैलेंद्र चंद्र सिंहा , अजीत कुमार सिंह , रामाशीष शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे .