30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरधा नदी के किनारे बनेगा नया टेंपो स्टैंड

अरवल मोड़ से 40 मीटर आगे रुकेगा नगर सेवा का टेंपो जहानाबाद (नगर) : शहर को जाम से मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कदम उठाया है. शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में टेंपो स्टैंड के लिए स्थल का चयन किया गया. दरधा नदी के किनारे स्थित जमीन को घोसी तथा मखदुमपुर के […]

अरवल मोड़ से 40 मीटर आगे रुकेगा नगर सेवा का टेंपो

जहानाबाद (नगर) : शहर को जाम से मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कदम उठाया है. शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में टेंपो स्टैंड के लिए स्थल का चयन किया गया. दरधा नदी के किनारे स्थित जमीन को घोसी तथा मखदुमपुर के लिए खुलनेवाले टेंपो के लिए चिह्नित किया गया. यहां घोसी-मखदुमपुर आने-जानेवाले टेंपो का स्टैंड होगा.
यहीं से नगर के अन्य हिस्सों मे जानेवाले लोग टेंपो बदलेंगे. वहीं, अरवल मोड़ से 40 मीटर आगे नगर सेवा के रूप में परिचालित टेंपो के ठहराव के लिए स्थल का चयन किया गया. सड़क के दोनों तरफ टेंपो ठहराव के लिए स्थल चयन किया गया है. नगर सेवा के रूप में परिचालित टेंपो यहीं यात्री को चढाये-उतारेंगे.
इधर, राजाबाजार बाजार समिति से आगे टेंपो स्टैंड के लिए स्थल का चयन किया गया है. यहां से अरवल तथा कुर्था की ओर जानेवाले सभी टेंपो खुलेगी. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि अगले चरण में स्टेशन के पास डिमारकेशन किया जायेगा, ताकि सड़कों पर यत्र-तत्र टेंपो खड़ा नजर नहीं आये.
उन्होंने कहा कि टेंपो का परिचालन व्यवस्थित होने से जाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जायेगा. उन्होंने बताया की सड़क पर अतिक्रमण करनेवालों को भी चेतावनी दी गयी है. उन्हें अंतिम रूप से चेताया गया है कि वे सड़क पर अपनी दुकान न लगाएंं. आगे से पकड़े जाने पर उनका सामान जब्त करने के साथ ही फाइन भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें