कुर्था : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय शहीद मेले की तैयारी को ले कुशवाहा मार्केट में मेला समिति के अध्यक्ष सह शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो जयराम प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 94वीं जयंती राष्ट्रीय स्तर पर 02,03 व 04 फरवरी को विशाल जगदेव मेले के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता रहा है तथा इस बार भी विशाल मेले की तैयारी का आयोजन किया जायेगा.
उक्त मेले का उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ रामाशंकर आर्य द्वारा किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. दयाराम मा. लक्ष्मण चौधरी व अर्जक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.एस. आर सिंह होगें. वहीं उक्त मौके पर तीन दिवसीय सांस्कृति कार्यक्रम व प्रसिद्ध जादुगर श्री कांत कुशवाहा मुज्जफरपुर, सियाराम महतो बेगुसराय व एचएल बकानी गुजरात का जादूगर द्वारा जादू दिखलाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी शोषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो जयराम प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर दी.