जहानाबाद (नगर) : आत्मा के तत्वावधान में कृषि वैज्ञानिक एवं प्रसार पदाधिकारियों का दल सांसद आदर्श ग्राम धराउत का भ्रमण किया. इस मौके पर उपस्थित कृषि अनुसंघान संस्थान पटना के डाॅ अरविंद कुमार एवं परियोजना निदेशक आत्मा जयराम पाल ने कृषकों के खेत का निरीक्षण किया तथा किसानों को वर्तमान में हुई वर्षा के मद्देनजर रबी मौसम के फसल गेंहू, मसूर, चना, तेलहन, आलू एवं अन्य सब्जियों में लगने वाली कीट-व्याधि रोग एवं नियंत्रण की जानकारी दी.
डाॅ कुमार ने कृषकों को व्यवसायिक खेती करने पर जोर दिया. वहीं परियोजना निदेशक ने जैविक खाद एवं नीम कोटेड यूरिया के महत्व एवं उपयोग की जानकारी दी. इस मौके पर उप परियोजना निदेशक राकेश कुमार ने आलू में लगने वाले झूलसा रोग एवं उससे बचाव के लिए बीजोपचार कर ही बीज बोने की सलाह दी. इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक डाॅ अशोक अकेला ने पशुओं में होने वाली रोग व उनके वचाव की जानकारी दी.