जहानाबाद सदर : हमारे पूर्वजों ने हमें सब कुछ दिया है. प्राचीन भारत की गाथा का स्मरण मात्र ही हम लोगों में नया जोश व उत्साह भर देता है. कुछ करने या सोचने से पूर्व हमें अपनी क्षीण होती बहुमूल्य संस्कृति, ऋषि-मुनियों का तप व ज्ञान तथा अनमोल वैदिक परंपरा को सहेजने एवं उसे विश्व कल्याण के लिए जन -जन तक प्रचारित व प्रसारित करने की आवश्यकता है.
उक्त बातें पीपी शैक्षणिक ग्रुप के निदेशक डॉ अभिराम सिंह ने विद्यालय में हुए निबंध प्रतियोगिता के परिणाम जारी करते हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा. विगत 19 जनवरी को विद्यालय में मेरे सपनों का भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रथम से बारहवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया था.
तीन समूहों में आयोजित हिंदी-अंग्रेजी निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के सब जूनियर समूह में क्रमश: प्रथम आदित्य राज, आयशा अमन व नीलम, द्वितीय पूजा,नवील अहमद व कृष्णकांत तथा तृतीय विवेक, गौतम व अंशुल तथा जूनियर समूह में प्रथम रूद्राणी, अंजली व ज्योत्सना शिखा, द्वितीय कुणाल, रश्मि व पल्लवी तथा तृतीय प्रवीण, विनायक व मुस्कान एवं सीनियर समूह में प्रथम शिखा, विनिता व ज्योतिशिखा द्वितीय विश्वजित विनायक, श्रेया तथा तृतीय निधि, अतुल व अंजान व मुस्कान विजेता चुने गये. निर्णायक मंडल में प्राचार्य अजय कुमार, प्रशासक अभय कुमार तथा हिंदी शिक्षक विजय कुमार शामिल थे.