एसडीओ ने सड़क पर खड़ी बस का चालान काटा
Advertisement
शहर को जाममुक्त बनाने की कवायद
एसडीओ ने सड़क पर खड़ी बस का चालान काटा ठेला वेंडर तथा फुटपाथी दुकानदारों के साथ की बैठक कहा, शहर को सुंदर बनाने में करें सहयोग जहानाबाद (नगर) : जाम से जूझ रहे शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. शहर को जाममुक्त बनाने की कवायद शुरू […]
ठेला वेंडर तथा फुटपाथी दुकानदारों के साथ की बैठक
कहा, शहर को सुंदर बनाने में करें सहयोग
जहानाबाद (नगर) : जाम से जूझ रहे शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. शहर को जाममुक्त बनाने की कवायद शुरू हो गयी है.
अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने स्वयं अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाना आरंभ कर दिया है.
सोमवार को एसडीएम ने राजाबाजार में सड़क पर अतिक्रमण करनेवालों को सड़क से हटाया इस दौरान बीच सड़क पर खड़ी जय माता दी कंपनी के दो बसों का चालान भी काटा. साथ ही वाहनमालिक को भी बुलाया है. इधर शहर को जाममुक्त बनाने को लेकर एसडीएम ने ठेला वेंडरों तथा फुटपाथी दुकानदारों के साथ बैठक कर शहर को सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की.
शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने और आवागमण की सुविधा को सुदृढ़ करने को लेकर एसडीओ ने ठेलावेंडरों तथा फुटपाथी दुकानदारों को समझाया. उन्हें बताया कि सड़क से हट कर अपनी दुकान लगाएं, ताकि यातायात में परेशानी नहीं हो. एसडीओ ने विशेषकर ऑटोचालकों से एक लेन में चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि शहर में गलत तरीके से या गैस से जितने भी टेंपो का परिचालन किया जा रहा है, उसे बंद कराया जायेगा. उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सड़कें जाम मुक्त रहेंगी, तो सभी को लाभ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement