निर्माण मजदूर यूनियन ने निकाला प्रतिवाद मार्च संगठन ने की प्रिकोल लिमिटेड के मजदूरों को आजीवन कारावास की सजा से मुक्त कराने की मांगफोटो- 10जहानाबाद. बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन की जिला इकाई ने न्याय के साथ प्रिकोल लिमिटेड कंपनी के मजदूरों को आजीवन कारावास से मुक्त कराने की मांग को लेकर शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च शहर की विभिन्न जगहों से गुजरते हुए ऊंटा रेलवे परिसर में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. रैली में शामिल सैकड़ों लोगों ने शहीद भगत सिंह स्थित यूनियन कार्यालय से निकल कर शहर के अरवल मोड़, गया मोड़, फिदा हुसैन मोड़ होते हुए विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया. रैली का नेतृत्व शिवशंकर प्रसाद ने किया. इस अवसर पर युनियन के जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन दिसंबर, 2015 को प्रिकोल लिमिटेड के मजदूरों गुनाबाल, मनीवन्न सहित आठ मजदूरों को कोयंबटूर (तमिलनाडु) सेशन कोर्ट ने दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. उन्होंने कहा कि मजदूर या किसी ट्रेड यूनियन के खिलाफ एेसा फैसला शायद पहली बार आया है. इस फैसले में मजदूरों के प्रति पूंजीपतियों की गहरी नफरत एवं शत्रुता की झलक दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले से यह अस्पष्ट हो जाता है कि देश में यूनियन के माध्यम से अपने अधिकार और मजदूरी की बात करनेवाले लोगों को कुचल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले मानेसर स्थित मारुति कंपनी, नोएडा स्थित ग्रेजियानो समेत देश भर में कई जगहों पर मजदूरों को सालों से जेल में रखा गया है. गाड़ियों के पार्ट्स बनानेवाली ऑटोमोबाइल क्षेत्र की बड़ी कंपनी पिंकोल लिमिटेड ने इस बार हक-अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले मजदूर को दोहरे आजीवन कारावास की सजा दिलायी है. नेताओं ने कहा कि देश के कई राज्यों में चलनेवाली इस कंपनी के मजदूर मार्च, 2007 से ही नियमित करने एवं हक की लड़ाई लड़ रहे थे. रैली को कामरेड इद्रेश पासवान, अमलेश, कामरेड अवधेश पासवान, शिवशंकर प्रसाद, अजीत दास सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
नर्मिाण मजदूर यूनियन ने निकाला प्रतिवाद मार्च
निर्माण मजदूर यूनियन ने निकाला प्रतिवाद मार्च संगठन ने की प्रिकोल लिमिटेड के मजदूरों को आजीवन कारावास की सजा से मुक्त कराने की मांगफोटो- 10जहानाबाद. बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन की जिला इकाई ने न्याय के साथ प्रिकोल लिमिटेड कंपनी के मजदूरों को आजीवन कारावास से मुक्त कराने की मांग को लेकर शहर में प्रतिवाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement