17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनरों के लिए बैंक में हो अलग काउंटर

पेंशनरों के लिए बैंक में हो अलग काउंटरजहानाबाद. ठाकुरबाड़ी स्थित मनोरंजन भवन में पेंशनर एसोशिएसन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रमेंद्र शर्मा ने की. बैठक में सचिव राजाराम सिंह ने बताया की पेंशनरों को बैंकों में जमा तथा निकासी करने में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है. इसलिए पेंशनरों के लिए बैंकों में अलग से […]

पेंशनरों के लिए बैंक में हो अलग काउंटरजहानाबाद. ठाकुरबाड़ी स्थित मनोरंजन भवन में पेंशनर एसोशिएसन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रमेंद्र शर्मा ने की. बैठक में सचिव राजाराम सिंह ने बताया की पेंशनरों को बैंकों में जमा तथा निकासी करने में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है. इसलिए पेंशनरों के लिए बैंकों में अलग से काउंटर की व्यवस्था होनी चाहिए, जिसकी मांग सभी बैंक प्रबंधकों से की गयी है. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरीय नागरिक संघ के साथ इसी भवन में झंडोत्तोलन किया जायेगा तथा संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा . इस मौके पर रामाश्रय शर्मा, वंशीधर शर्मा, चन्द्रशेखर द्विवेदी, कृष्णनंदन शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे. वहीं मखदुमपुर के मध्य विद्यालय में पेंशनर समाज की बैठक राजमणि शर्मा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 21 फरवरी को शाखा के वार्षिक सम्मेलन पर पदाधिकारियों के चुनाव का निर्णय लिया गया. वहीं सचिव बैद्यनाथ शर्मा ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाकर संगठन से जोड़ने की बात कहीं . बैठक से पूर्व समाज के लोगों ने काश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद, पूर्व सांसद रामाश्रय प्रसाद तथा मजदूर नेता एबी वर्धन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, रामप्रवेश शर्मा, केश्वर मिस्त्री, चन्द्रिका यादव, रामवतार साहू समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें