28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल मैच में नोनही ने रानीपुर को हराया

फुटबॉल मैच में नोनही ने रानीपुर को हराया काको. स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में नोनही के नवयुवक संघ के द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. नोनही गांव के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच नोनही नवयुवक संघ और सम्राट युवा मंडल रानीपुर के बीच खेला गया. […]

फुटबॉल मैच में नोनही ने रानीपुर को हराया काको. स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में नोनही के नवयुवक संघ के द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. नोनही गांव के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच नोनही नवयुवक संघ और सम्राट युवा मंडल रानीपुर के बीच खेला गया. इस मैच में नोनही की टीम ने रानीपुर को एक-शुन्य से पराजित किया. इसके पूर्व मैच का उद्घाटन नोनही पंचायत के मुखिया राजकमल पटेल तथा मनियावां पंचायत के मुखिया आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की. वहीं जिला युवा समन्वयक नरेंद्र राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश मानव संसाधन में दूसरा स्थान रखता है परन्तु हमारे पास 100 मीटर तथा 200 मीटर के दौड़ में विश्व स्तर पर कोई पहचान नहीं है. जिसे हम ग्रामीण स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से खोज सकते हैं. वहीं कायनात फाउंडेशन के चेयरमैन शकील अहमद काकवी ने कहा की खेल में एक पक्ष की जीत तो एक पक्ष की हार होती ही है. अत: खेल को खेल भावना से खिलाड़ी खेलें. हार के उपरांत हताेत्साहित न हों तथा पुन: कड़ी मेहनत कर हार को जीत में बदलने की कोशिश करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें