मोहल्ले के मुहाने पर मौत का गड्ढा समस्या: गड्ढे में गिर कई लोग हो चुके हैं घायल, कई वाहन भी हुई है दुर्घटनाग्रस्तमोहल्लेवासियों का दर्द नहीं समझ रहा नगर प्रशासनफोटो – 7-12इंट्रो: जलजमाव व नालियों की सफाई को लेकर नये साल के शुरुआत में मोहल्ले के मुहाने पर बड़ा गड्ढा खोदा गया था. गड्ढा खोदे जाने के बाद नालियों का जाम टुट गया, गलियों में का गंदा पानी भी निकल गया. लेकिन उद्देश्य पूरा होने के बाद गड्ढे को भरने के बजाय ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया. मोहल्ले के कई लोग इस गड्ढे का शिकार हो चुके हैं. आये दिन इस गड्डे में गिरकर लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है . बावजूद इसके नगर प्रशासक का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा .जहानाबाद . शहर के पौश इलाके में सुमार होने वाला शास्त्री नगर मोहल्ले के मुहाने पर मौत का गड्ढा खोदा हुआ है. इस गड्ढे में गिर कर अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं. यही नहीं कई वाहन भी इस गड्ढे में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. फिर भी नगर प्रशासक का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. वहीं मोहल्ले के लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. शास्त्री नगर मोहल्ले में दिसंबर माह के अन्तिम पखवाड़े में नालियां जाम होने के कारण गलियों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. हालात इस कदर बदतर हो गया था कि नालियों का गंदा पानी घरों में घुसने लगी थी. मोहल्लेवासियों द्वारा इसकी शिकायत नगर प्रशासन से किये जाने के बाद जलजमाव की समस्या के निदान को लेकर नालियों की सफाई का कार्य कराया गया था. नालियों की सफाई के उद्देश्य से ही नये साल के शुरुआत में ही मोहल्ले के मुहाने पर बड़ा गड्ढा खोदा गया था. गड्ढा खोदे जाने के बाद नालियों का जाम तो टुट गया. गलियों में लगा नाली का गंदा पानी तो निकल गया लेकिन एक बड़ी समस्या लोगों के सामने खड़ी हो गयी. जिस उद्देश्य से मोहल्ले के मुख्य मुहाने पर गड्ढा खोदा गया था वह उद्देश्य पूरा होने के बाद भी गड्ढा को भरने के बजाय ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया. गड्ढे में नाले का गंदा पानी भरा होने के कारण यह मौत को आमंत्रण देने लगी. मोहल्ले के कई लोग इस गड्ढे का शिकार हो चुके हैं. विशेष रूप से बच्चे व महिलाएं शिकार हो रही हैं.कई वाहन हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त:शास्त्री नगर मोहल्ले के मुख्य मुहाने पर निचली रोड के किनारे गड्ढा खोदे जाने के कारण कई वाहन इस गड्ढे में फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. दो दिन पूर्व ही एक बाइक सवार इस गड्ढे में गिर कर घायल हुआ है. इससे पूर्व एक बोलेरो गाड़ी तथा अन्य वाहन भी सड़क किनारे बने गड्ढे का शिकार हो दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. रात के समय अनजान लोग जिन्हें यह जानकारी नहीं होती है कि सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया है वे अक्सर इसका शिकार बनकर घायल हो रहे हैं.नाले की सफाई को लेकर खोदा गया था गड्ढा:शास्त्री नगर मोहल्ले में नालियां जाम रहने के कारण गलियों में नाले का गंदा पानी फैला हुआ था. इस गंदे पानी के निकास तथा जाम नालियों को साफ करने के उद्देश्य से मोहल्ले के मुहाने पर गड्ढा खोदा गया था. गड्ढा खोदे जाने के बाद जलजमाव की समस्या से तो निजात तो मिल गयी लेकिन मोहल्लेवासियों के समक्ष एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी. मोहल्ले के लोग अक्सर इस गड्ढे का शिकार हो रहे हैं.क्या कहते हैं मोहल्लेवासी:सड़क किनारे गड्ढा खोदे जाने से अक्सर लोग इसमें दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं .गड्ढे में गंदा पानी भरा होने के कारण आने जाने में भी परेशानी होती है : उपेंद्र कुमारजिस उद्देश्य से गड्ढा खोदा गया था काम होने के बाद उसे तत्काल भर दिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं होने से यह दुर्घटना का कारण बन रहा है : अनिल केशरीमोहल्ले के लोगों को आने -जाने में काफी परेशानी हो रही है. अक्सर बच्चे गड्ढे में गिर कर घायल हो रहे हैं. शिकायत के बावजूद नप प्रशासन का ध्यान इधर नहीं जा रहा है: रविशंकरक्या कहते हैं वार्ड पार्षद: मोहल्ले में जल निकासी की समस्या के निदान को लेकर गड्ढा खोदा गया था. गड्ढा के माध्यम से ही जाम नालियों की सफाई करायी गयी है.गड्ढे को शीघ्र भर दिया जायेगा: सुनिता कुमारी, वार्ड पार्षदक्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी: मोहल्लेवासियों की समस्या के निदान को लेकर गड्ढा खुदवाया गया था. इस गड्ढे को शीघ्र भरा दिया जायेगा ताकि मोहल्ले को लोगों को परेशानी नहीं झेलना पड़े : संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्
मोहल्ले के मुहाने पर मौत का गड्ढा
मोहल्ले के मुहाने पर मौत का गड्ढा समस्या: गड्ढे में गिर कई लोग हो चुके हैं घायल, कई वाहन भी हुई है दुर्घटनाग्रस्तमोहल्लेवासियों का दर्द नहीं समझ रहा नगर प्रशासनफोटो – 7-12इंट्रो: जलजमाव व नालियों की सफाई को लेकर नये साल के शुरुआत में मोहल्ले के मुहाने पर बड़ा गड्ढा खोदा गया था. गड्ढा खोदे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement