जहानाबाद में किसानों की पीट-पीटकर हत्या बाईक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजामकलपा ओपी के कुंभवा-दाउदपुर के बधार में हुई हिंसा की घटनाइसे बिगह गांव के निवासी थे शिववली विंद घटना से गांव के दो गुटों के बीच उभरा तनावफोटो-03जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कलपा ओपी अंतर्गत कुंभवा-दाउदपुर गांव से पश्चिम बधार में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हिंसा की यह घटना हुई बुधवार की रात करीब आठ बजे. मृतक शिववली बिन्द ª(45वर्ष) कड़ौना ओपी के इसे बिगहा गांव के निवासी थे. लोहे की खंती और लाठी से पीटकर उनकी हत्या की गयी है. खबर के अनुसार शिववली बिंद रात में गेहूं लगी फसल की पटवन कर रहे थे. उसी दौरान रात करीब 8 बजे दो बाईक पर सवार छह लोग आए और उन्हें बंधक बना लिया. विरोध जताने पर हमलावरों ने किसान को खेत से खींच लिया और लोहे की खंती एवं लाठी से पीट-पीटकर उन्हें मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाईक पर सवार होकर भाग निकले. पुलिस के अनुसार सभी हमलावर मृतक के ही गांव इसे बिगहा के निवासी है. सूचना पाकर मृतक के परिजन और कलपा ओपी के प्रभारी लाल बहादूर यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया. गुरुवार की सुबह शव का अन्त्य परीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में हिंसा की इस घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस घटना से इसे बिगहा गांव में दो गुटों के लोगों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है. कलपा और कड़ौना ओपी की पुलिस गांव पर नजर रखी हुयी है.
जहानाबाद में किसानों की पीट-पीटकर हत्या
जहानाबाद में किसानों की पीट-पीटकर हत्या बाईक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजामकलपा ओपी के कुंभवा-दाउदपुर के बधार में हुई हिंसा की घटनाइसे बिगह गांव के निवासी थे शिववली विंद घटना से गांव के दो गुटों के बीच उभरा तनावफोटो-03जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कलपा ओपी अंतर्गत कुंभवा-दाउदपुर गांव से पश्चिम बधार में एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement