17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व जिला पार्षद का बेटा निकला लुटेरा

पूर्व जिला पार्षद का बेटा निकला लुटेरा लूटे गये लाखो के सामान हुए बरामद, दो गिरफ्तारकड़ौना के समीप कूरियर के सामान लदे पिकअप वैन अगवा मामले का हुआ उद्भेनजब्त की गयी लूट में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ीगया के तुतुर्खी गांव स्थित राइस मिल में छिपाकर रखे गये थे सामानफोटो- 4,5जहानाबाद, 20 दिनों पूर्व एनएच 83 पर […]

पूर्व जिला पार्षद का बेटा निकला लुटेरा लूटे गये लाखो के सामान हुए बरामद, दो गिरफ्तारकड़ौना के समीप कूरियर के सामान लदे पिकअप वैन अगवा मामले का हुआ उद्भेनजब्त की गयी लूट में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ीगया के तुतुर्खी गांव स्थित राइस मिल में छिपाकर रखे गये थे सामानफोटो- 4,5जहानाबाद, 20 दिनों पूर्व एनएच 83 पर कड़ौना ओपी क्षेत्र के नया पेट्रोल पंप के समीप कुरियर के सामान लदे पिकअप वैन को अगवा करने वाले लुटेरा गिरोह का पुलिस ने उद्भेन कर लिया है. गिरोह के दो लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. लूटे गए लाखों रुपये के सामान बरामद किये गये हैं. उस बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया गया है जिसका उपयोग लूट की घटना में किया गया था. गिरफ्तार लुटेरों में एक पूर्व जिला पार्षद लाल मोहन चौधरी का बेटा गुडू कुमार वभना (जहानाबाद) का निवासी है दूसरे लुटेरे का नाम राज किशोर कुमार पूर्वी ऊंटा मोहल्ले का रहने वाला है. दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया है जिसकी निशानदेही पर कड़ौना ओपी प्रभारी रविंद्र यादव के नेतृत्व में एसआइ संजय कुमार सिंह ने गया जिले के कोच थानांतर्गत तुतुर्खी गांव स्थित अमरेश कुमार सिंह के राइस मिल में छापेमारी की और लूटे गये कई सामान बरामद किये. घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बीआर 2एच 9321 परसबिगहा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा गांव से जब्त की गयी है. एसपी आदित्य कुमार ने कड़ौना ओपी में गुरुवार को प्रेस कॉफेंस कर लूट के मामले का उद्भेन किया है. इस मौके पर एसडीपीओ असफाक अंसारी और परसबिगहा थानाध्यक्ष रितुराज उपस्थित थे.सरगना सुधीर की हो रही है तलाश- 25 दिसंबर 2015 की रात लूटेरा गिरोह की सरगना वभना निवासी सुधीर कुमार और भोला पासवान ने गुडू और राजकिशोर से संपर्क साधा था, गुडू अपने को गया के एक हॉस्टल में रहने वाला छात्र बताता है. इसके अलावा राजकिशोर सहित चारों लोग जहानाबाद में एक जगह एकत्र हुए थे. शहर के गौतमबुद्ध इंटर स्कूल के समीप से किराये पर एक बोलेरो गाड़ी ली गयी थी. बीआर 2 एच 9321 इस नंबर की गाड़ी पर चारो अपराधी सवार होकर 25 दिसंबर की रात कुरियर के सामान लदे पिकअप वैन के चालक सोनू कुमार और खलासी शैलेंद्र कुमार को हथियार के बल पर अगवा किया था. पटना के जमाल रोड से गया के लिए पिकअप वैन चला था. 14 कुरियर कंपनियों के थे सामान- पिकअप वैन पर प्रतिष्ठित 14 कुरियर कंपनियों के लाखों के सामान लदे थे. सूचना के मुताबिक उस पर कंप्यूटर, मोबाइल फोन, कैमरे, कीमती कपड़े, दवा, पाइप नल, एडोप्टर, माइक, जूते-चप्पल सहित अन्य कई तरह के सामान थे. 25 दिसंबर की रात वैन को अगवा कर लूटेरे दूसरे वाहन में सामानों को शिफ्ट कर दिया था और कुर्था (अरवल) के बारा गांव के समीप लावारिश हालत में वैन को छोड़ दिया था. जिसे दूसरे दिन कड़ौना ओपी प्रभारी रविंद्र यादव ने जब्त किया था. अनुसंधान के क्रम में बुधवार को जहानाबाद हॉस्पीटल मोड़ के समीप गिरफ्तार किये गये गुडू और राजकिशोर ने पुलिस के समक्ष घटना की पूरी जानकारी दी. इन दोनों के अलावा सरगना सुधीर ने राइस मिल में लूटे गये सामान छिपाकर रखे थे. कीमती कपड़े, दवा , एडोप्टर, नल, सहित कई सामान राइस मिल से जब्त किया गया है. अन्य सामानों की बरामदगी के लिए कार्रवाई हो रही है. किसी कुरियर कंपनी के कर्मी की है मिलीभगत- इस लूटकांड में किसी कुरियर कर्मचारी की अपराधियों से मिलीभगत की पूरी संभावना जतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार पिकअप वैन को ही टारगेट कर अगवा किया गया था. पटना से गाड़ी चलने के बाद किसी कर्मचारी ने इस लूटेरे गिरोह को इसकी सूचना दी थी. ऐसी आशंका पुलिस को है, मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर इस गंभीर मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है सरगना सुधीर की गिरफ्तारी से कई राज खुलेगें साथ ही गिरोह में और कितने सदस्य है इसका भी खुलासा होगा.किंजर में बनी थी लूट की योजना- इस लूट कांड का योजना जहानाबाद और अरवल जिला के बीच किंजर बाजार में बनायी थी. 25 दिसंबर को चारों अपराधी भाड़े पर लिये गये बोलेरो से किंजर गये थे. वहां मुर्गा भात बना था अपराधियों ने शराब पी थी, कुरियर वाहन अगवा करने के बाद किधर भागना है इसे लेकर रास्ते की रेकी की गयी थी. गिरोह के सदस्य अरवल तक गये थे. और अंतत: बभना- शकुराबाद- कुर्था होते गया जिले के इलाके में भागने पर अपराधियों की सहमती बनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें