30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटवन के विवाद में हुई किसान की हत्या

पटवन के विवाद में हुई किसान की हत्या डिलिवरी पाइप नहीं देने पर दी थी सबक सिखाने की धमकीमृतक के भाई के बयान पर एफआइआर दर्ज, छह नामजदभाकपा(माले)ने की घटना की निंदा, 10 लाख रुपये मुआवजे की मांगजहानाबाद. कुंभवा- दाउदपुर गांव से पश्चिम खेत की सिंचाई कर रहे इसे बिगहा निवासी शिववली बिंद का अपने […]

पटवन के विवाद में हुई किसान की हत्या डिलिवरी पाइप नहीं देने पर दी थी सबक सिखाने की धमकीमृतक के भाई के बयान पर एफआइआर दर्ज, छह नामजदभाकपा(माले)ने की घटना की निंदा, 10 लाख रुपये मुआवजे की मांगजहानाबाद. कुंभवा- दाउदपुर गांव से पश्चिम खेत की सिंचाई कर रहे इसे बिगहा निवासी शिववली बिंद का अपने ही गांव के मधीर बिंद के साथ पूर्व में भी विवाद हुआ था. मधीर उदंड प्रवृति का व्यक्ति है. वर्तमान समय में पटवन करने को लेकर शिववली बिंद और मधीर बिंद के बीच झगड़ा हुआ था और इसका हिंसक परिणाम यह हुआ कि एक गुट के लोगों ने शिववली बिंद की नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी. इस घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई बालगिरी बिंद के बयान पर कलपा ओपी में एफआइआर दर्ज की गयी है. जिसमें मधीर बिंद सहित इसे बिगहा गांव के ही छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस के अनुसार शिववली बिंद बटाइदारी पर खेती का काम करते थे. और अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. दूसरे गुट के मधीर बिंद भी खेती करते हैं. पुलिस ने बताया की मधीर बिंद उदंड प्रवृति का व्यक्ति है जिसका गांव के कुछ लोग विरोध करते थे. शिववली बिंद दाउदपुर के किसानों की खेत बटाइदारी पर खेती करते थे. खबर के अनुसार बुधवार को जब वे गेहूं की पटवन कर रहे थे, उसी दौरान इसेबिगहा के मधीर बिंद वहां जा धमके और जबरन डिलिवरी पाइप (सिंचाई पाइप) की मांग की. पुलिस के अनुसार वह पहले अपने खेत की पटवन करने की जिद पर अड़ा था और जबरन पाइप मांग रहा था. किसान शिववली ने जब पाइप देने से इंकार किया तो वह उस वक्त धमकी देकर चला गया. थोड़े ही देर के बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार छह लोग आए और बेरहमी से पीट-पीटकर खेत में ही हत्या कर दी. उनके सिर व कनपट्टी पर लोहे के रॉड और पूरे शरीर पर लाठी से प्रहार किया जाना बताया गया है. ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को पहुंचते देख सभी हत्यारे वहां से भाग निकले. इधर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने में जूट गयी है. विस्टौल सहित कुछ संभावित ठिकाने पर छुपे रहने की सूचना पाकर कलपा ओपी प्रभारी लाल बहादूर यादव ने छापेमारी की. पकड़े जाने के भय से सभी अभियुक्त फरार बताये गये हैं. भाकपा (माले)के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, दिनेश दास, किनारी पंचायत के मुखिया अरुण सिंह यादव, विमल दास, किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष निरंजन सिंह, संजीत कुमार और माले के जिला कार्यालय सचिव श्याम पांडेय ने घटना की निंदा की है. माले नेताओं ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. माले सचिव ने आश्रित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. एसपी से मांग की है कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें