अपराध की घटनाओं के लिए बीजेपी जिम्मेवार विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने लगाया आरोपकहा पूरे प्लानिंग के तहत सरकार को बदनाम करने की हो रही है कोशिश पकड़े गये लोग भाजपा व उनके सहयोगी दलों के हैं चट्टे -बट्टे जहानाबाद . राजद के प्रांतीय प्रधान महासचिव, पूर्व मंत्री और महागंठबंधन के स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने जहानाबाद सहित राज्य के विभिन्न जिलों में हो रही अपराध की घटनाओं के लिए भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी को जिम्मेवार ठहराया है. उनका कहना है कि न्याय के साथ सूबे का चौमुंखी विकास करने के प्रति संकल्पित राज्य सरकार को बीजेपी बदनाम करना चाहती है. इसके लिए प्लानिंग के तहत लूट, रंगदारी, हत्या की घटनाओं को अंजाम दिलवाया जा रहा है और ऊपर से सरकार के विरुद्ध गलत बयानी की जा रही है. जहानाबाद में क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा कि जहानाबाद के काजीसराय और टेहटा में पेट्रोल पंप से लूट, ठेकेदार योगेंद्र यादव से रंगदारी मांगने ,नौबतपुर में हथियारों के तस्कर और कुख्यात रंगदार मनोज सिंह, दरभंगा में इंजिनियर की हत्या के मामले एक-एक कर खुलकर सामने आए. जो लोग पकड़े गये वो बीजेपी और उनकी सहयोगी दलों के ही चट्टे -बट्टे हैं. विधायक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अपने साथ निश्चियों को पूरा करने के लिए काम कर रही है. लेकिन भाजपा और उनकी एलांइस पार्टियां सरकार को बदनाम करने के लिए पूरे योजनाबद्ध तरीके से अपने चट्टे-बट्टे के माध्यम से सूबे में अपराध की घटनाएं करवा रही है. सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. लेकिन कई कांडों के उदभेदन होने से जनता इसे समझ चुकी है. इस मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष परमहंस राय, सुदय यादव, भोली यादव सहित पार्टी के अन्य कई नेता क्षेत्र भ्रमण में उनके साथ थे.
अपराध की घटनाओं के लिए बीजेपी जम्मिेवार
अपराध की घटनाओं के लिए बीजेपी जिम्मेवार विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने लगाया आरोपकहा पूरे प्लानिंग के तहत सरकार को बदनाम करने की हो रही है कोशिश पकड़े गये लोग भाजपा व उनके सहयोगी दलों के हैं चट्टे -बट्टे जहानाबाद . राजद के प्रांतीय प्रधान महासचिव, पूर्व मंत्री और महागंठबंधन के स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement