22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेर स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में हजारों की चोरी

कलेर स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में हजारों की चोरी कलेर. बीती रात कलेर स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से बैंक लुटेरों ने करीब 36 हजार रुपये की चोरी कर ली .पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है . मिली जानकारी के अनुसार बैंक के पिछले दरवाजे से बैंक लूटेरे ग्रिल का ताला तोड़ प्रवेश […]

कलेर स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में हजारों की चोरी कलेर. बीती रात कलेर स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से बैंक लुटेरों ने करीब 36 हजार रुपये की चोरी कर ली .पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है . मिली जानकारी के अनुसार बैंक के पिछले दरवाजे से बैंक लूटेरे ग्रिल का ताला तोड़ प्रवेश किये एवं उसके बाद गैस कटर का उपयोग कर स्ट्रॉंग रूम में लगे लॉकर को काटा जिसमें रखे पैतीस हजार छह सौ सन्तानवे रुपये ले भागे. इस दरम्यान लुटेरों ने कंप्यूटर से छेड़छाड़, सीसी टीवी का कनेक्शन डिसक्नेक्ट करना एवं कुछ कागजात बरबाद कर दिया. इस संबंध में अरवल पुलिस कप्तान दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि कलेर स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में जिस तरह से चोरी हुई है उससे यह साबित होता है कि चोरी करने वाले प्रोफेशनल होंगे क्योंकि गैस कटर के साथ-साथ बैंक लूट में आने वाले अन्य समान प्रोफेशनल के पास होता है और ये बैंक में चोरी करने वाले अलग बगल के नहीं बल्कि अंतर जिला गिरोह से संबंध रखते हैं. एसपी ने यह भी बताया कि बैंक में दो सीसी टीवी कैमरे लगे थे. एक कैमरा को तो उनलोगों ने बरबाद कर दिया जबकि दूसरा कैमरा सही होने का अनुमान है. इसी से सुराग लेने का प्रयास किया जायेगा. एसपी के अनुसार अगले कुछ ही दिनों में चोरी के मामले का उद‍भेदन कर दिया जायेगा. उनके अनुसार जांच काफी तेज गति से की जा रही है. चोरी गये रुपये की स्थिति को स्पष्ट करते हुए एसपी ने बताया की चोरी गये करीब छतीस हजार रुपये में करीब सोलह हजार रुपये कटे थे बीस हजार रुपये ही सही थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें