19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम में गौरव राज रहा प्रथम

मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम में गौरव राज रहा प्रथम मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम 2015 के द्वारा सम्मानित हुई प्रतिभाजहानाबाद नगर .मेंटर्स एडुसर्व द्वारा सूबे के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम लिया गया. मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम में जिले के गौरवराज, करण सिंह एवं हर्षवर्धन ने 10वीं […]

मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम में गौरव राज रहा प्रथम मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम 2015 के द्वारा सम्मानित हुई प्रतिभाजहानाबाद नगर .मेंटर्स एडुसर्व द्वारा सूबे के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम लिया गया. मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम में जिले के गौरवराज, करण सिंह एवं हर्षवर्धन ने 10वीं कक्षा के स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं अरवल जिले में रूपेश, अमित राज एवं ज्योति केसी ने प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त् किया. संस्था द्वारा प्रथम चरण की परीक्षा 29 नवंबर व 06दिसंबर को ली गयी थी. प्रथम चरण की परीक्षा में अब तक विद्यालयों में पढ़ाये गये पाठ‍्यक्रम पर आधारित सवाल पूछे गये. इससे छात्रों को अपने पढ़ाई का स्वमूल्यांकन करने का मौका मिला. दूसरे चरण की परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की गयी थी. दूसरे चरण की परीक्षा में पढ़ाये गये पाठ‍्यक्रम के अलावा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों पर आधारित प्रश्न पूछे गये थे. इस परीक्षा में लगभग 25142 बच्चे शामिल हुए. इनमें से 1060 बच्चों को नकद पुरस्कार, छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया. मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम के द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से लगभग साढ़े छह करोड़ का पुरस्कार प्रदान किया गया. छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने पर 80 लाख का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. संस्था के निदेशक आनंद जायसवाल का कहना है कि मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम से चयनित छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा करायी जायेगी. उन्होंने कहा की सही मार्गदर्शन के अभाव में राज्य के अधिकांश छात्र पलायन कर जाते हैं . उन्होंने बताया की चयनित छात्रों को अपने ही राज्य में देश के महत्वपूर्ण संस्थाओं में दी जाने वाली सुविधाएं प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें