21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी उपभोक्ताओं को मिले डीबीटीएल योजना का लाभ: डीएम

सभी उपभोक्ताओं को मिले डीबीटीएल योजना का लाभ: डीएम जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठकगैस से चलने वाले टेंपो व वाहनों के परिचालन के खिलाफ करें छापेमारी जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं के बटखारे का सत्यापन कराएंफोटो- 05जहानाबाद, नगर. सभी उपभोक्ताओं को डीबीटीएल योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाये. एलपीजी गैस एजेंसियां संबद्ध उपभोक्ताओं […]

सभी उपभोक्ताओं को मिले डीबीटीएल योजना का लाभ: डीएम जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठकगैस से चलने वाले टेंपो व वाहनों के परिचालन के खिलाफ करें छापेमारी जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं के बटखारे का सत्यापन कराएंफोटो- 05जहानाबाद, नगर. सभी उपभोक्ताओं को डीबीटीएल योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाये. एलपीजी गैस एजेंसियां संबद्ध उपभोक्ताओं के आधारकार्ड की जानकारी प्राप्त करें तथा उसे उनके कनेक्शन के साथ जोडें. उक्त निर्देश जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में दी. उन्होंने गैस एजेंसी को बैकलॉग समाप्त करने व बुकिंग के उपरांत उपभोक्ताओं को दो से तीन दिनों के अंदर गैस आपूर्ति करना सुनिश्चित करने को कहा. व्यावसायिक गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं की संख्या के विरुद्ध कम आपूर्ति पर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गैस से चलने वाले टेंपो व वाहन के परिचालन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर धर-पकड़ करें. केरोसिन के संबंध में सभी ठेला वेंडरों को फरवरी माह से विक्रय पंजी के अनुसार आवंटन देने व कैसमेमो की जांच करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सभी बटखारा का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में खाद्यान्न उठाव के लिए जनवरी माह के लिए सभी विक्रेताओं की राशि जमा नहीं होने पर 14 जनवरी तक सभी का एसआइओ डिस्पैच करने का निर्देश दिया. फरवरी माह के लिए 20 तारीख तक चालान जेनरेट करने का निर्देश देते हुए कहा की किसी भी पंचायत के विक्रेता को रोस्टर तोड़कर खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. बैंक के स्तर से राशि हस्तानांतरण के विलंब पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही. डोर स्टेप डिलेवरी के तहत सही मात्रा में रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी संवेदक की होगी. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गैस एजेंसी के प्रतिनिधि, जन-वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें