22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज नहीं करने वाले अस्पताल की संबद्धता होगी समाप्त : डीएम

इलाज नहीं करने वाले अस्पताल की संबद्धता होगी समाप्त : डीएम आरएसबीवाइ की हुई समीक्षाजिले में 73765 हैं स्मार्ट कार्डधारी11 अस्पताल है आरएसबीवाइ से संबद्धजहानाबाद नगर. बीपीएल परिवारों को 30 रुपये में 30 हजार तक का इलाज कराने वाला राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का हाल बेहाल है. इस योजना के तहत मात्र 787 मरीजों का […]

इलाज नहीं करने वाले अस्पताल की संबद्धता होगी समाप्त : डीएम आरएसबीवाइ की हुई समीक्षाजिले में 73765 हैं स्मार्ट कार्डधारी11 अस्पताल है आरएसबीवाइ से संबद्धजहानाबाद नगर. बीपीएल परिवारों को 30 रुपये में 30 हजार तक का इलाज कराने वाला राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का हाल बेहाल है. इस योजना के तहत मात्र 787 मरीजों का इलाज हुआ है. जबकी 73765 बीपीएल परिवारों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया है. आरएसवीवाइ से जिले में 11 अस्पताल संबद्ध हैं लेकिन इसमें कई अस्पतालों द्वारा अब तक एक भी मरीज का इलाज नहीं किया गया है. वहीं अन्य अस्पतालों द्वारा भी इस कार्य में तेजी नहीं दिखायी जा रही है. सोमवार को आरएसवीवाइ की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इलाज नहीं करने वाले अस्पतालों की संबद्धता समाप्त किया जायेगा.डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी इस योजना से जोड़ने का निर्देश देते हुए कहा की मरीजों को अधिक से अधिक लाभ हो तभी योजना सफल मानी जायेगी. उन्होंने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में सदर अस्पताल से सर्जन चिकित्सक को भेजने का निर्देश दिया ताकी रेफरल अस्पताल में योजना का कार्य आरंभ हो सके. डीएम ने संबद्ध अस्पताल संचालकों से कहा कि वे ऑपरेशन करने में हिचकें नहीं बल्की इलाज कराने आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें.बैठक में अस्पताल संचालकों द्वारा बीमा कंपनी से पैसा नहीं मिलने की शिकायत किये जाने पर डीएम ने बीमा कंपनी को जनवरी माह में भुगतान करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ प्राथमिकि दर्ज करायी जायेगी. डीएम ने आरएसवीवाइ के प्रचार -प्रसार के लिए सभी प्रखंडों में होर्डिंग लगाने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया.स्मार्ट कार्डधारियों की संख्याजहानाबाद – 9905काको – 11236मखदुमपुर – 13250घोसी – 7083हुलासगंज – 5189मोदनगंज – 6274रतनी फरीदपुर – 10505नगर परिषद जहानाबाद – 7249नगर पंचायत मखदुमपुर – 3074संबद्ध अस्पतालों की सूची -सदर अस्पतालरेफरल अस्पताल मखदुमपुरहुसैन नर्सिंग होमजीवन दीप नर्सिंग होमनेहा नर्सिंग होममहावीर नर्सिंग होमकोपल क्लिनिकअलहयात अजहर नर्सिंग होमसत्यम नर्सिंग होमसंगम नर्सिंग होमसुशीला नर्सिंग होम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें