हर गांव में पेयजल व शौचालय : कृष्णनंदनकानून व पीएचइडी मंत्री ने रतनी के झुनाठी में किया टूर्नामेंट का उद्घाटनफाइनल मुकाबले में महुआ बिगहा ने मटुकचक को चार विकेट से हरायारतनी. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण चैंपियन टूर्नामेंट, झुनाठी का फाइनल मुकाबला झुनाठी खेल मैदान पर खेला गया. जिसका उद्घाटन पीएचडी व कानून मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से ही भाईचारा कायम होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के बीच खेल जरूरी है. मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने सात निश्चय किया था, जिसमें दो निश्चय मेरे अधीन है. हर गांव में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था करने का जिम्मा मुझे मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है, जिसे मैं हर हाल में पूरा करूंगा. आपलोग के सहयोग से पूरी निष्ठा के साथ सरकार अपना वचन पूरा करेगी. पूर्व विधायक अभिराम शर्मा ने कहा कि पांच साल तक इस क्षेत्र का जितना विकास संभव था, मैंने पूरी इमानदारी से किया. कभी चैन से नहीं बैठा, आपलोगों की सेवा में पूरी तत्परता से जुटा रहा. रोमांचक मुकाबले में जीता महुआ बिगहा :फाइनल मैच मटुकचक बनाम महुआ बिगहा के बीच खेला गया. 20-20 ओवर के खेले गये इस मैच में मटुकचक टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मटुकचक की टीम 19 ओवर तीन गेंद पर 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. जिसके जवाब में महुआ विगहा की टीम ने इस स्कोर को पीछा करते हुए 18 ओवर में ही 132 रन बनाकर चार विकेट से मटुकचक को हरा दिया. मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज महुआ बिगहा के टीम के निरंजन कुमार को दिया गया. परसविगहा थानाध्यक्ष रितुराज व मुखिया कामता प्रसाद, सरपंच चितरंजन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता व उप विजेता टीम को शिल्ड देकर हौसला अफजाई की. अन्य खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया. मंच की अध्यक्षता ओम प्रकाश व संचालन कुंदन कुमार ने किया. टूर्नामेंट का आयोजन रवि कुमार कर रहे थे. इस मौके पर जिला जदयू अध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, राजीव नयन समेत कई लोग मौजूद रहे.
हर गांव में पेयजल व शौचालय : कृष्णनंदन
हर गांव में पेयजल व शौचालय : कृष्णनंदनकानून व पीएचइडी मंत्री ने रतनी के झुनाठी में किया टूर्नामेंट का उद्घाटनफाइनल मुकाबले में महुआ बिगहा ने मटुकचक को चार विकेट से हरायारतनी. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण चैंपियन टूर्नामेंट, झुनाठी का फाइनल मुकाबला झुनाठी खेल मैदान पर खेला गया. जिसका उद्घाटन पीएचडी व कानून मंत्री कृष्णनंदन वर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement