24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में लोगों ने ओकरी बाजार को कराया बंद

अपहरण कर छात्र की हत्या मोदनगंज : ओकरी ओपी क्षेत्र के जयतिपुर गांव के सतीश प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र राज कुमार की अपराधियों ने बीते रात अपहरण कर हत्या कर दी तथा शव को घोषी थाना क्षेत्र के बंधुगंज घोसी पथ पर गंधार मठ के समीप फेंक दिया. हत्या की सूचना जैसे ही परिजनों […]

अपहरण कर छात्र की हत्या

मोदनगंज : ओकरी ओपी क्षेत्र के जयतिपुर गांव के सतीश प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र राज कुमार की अपराधियों ने बीते रात अपहरण कर हत्या कर दी तथा शव को घोषी थाना क्षेत्र के बंधुगंज घोसी पथ पर गंधार मठ के समीप फेंक दिया. हत्या की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली सभी आक्रोशित हो गये , विरोध में ओकरी बाजार को बंद करा दिया तथा सड़क जाम कर दिया.

जाम की खबर मिलते ही बीडीओ श्याम किशोर शर्मा एवं ओपी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार मौके पर पहुंचे. लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने . बाद में बीडीओ लौट आये. प्राप्त खबर के अनुसार ओकरी ओपी क्षेत्र के जयतिपुर गांव के सतीश प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र राजु कुमार देर रात तक घर में ही था. सुबह में परिजनों को सूचना मिली की राजू कुमार की हत्या कर गंधार मठ के समीप शव फेंका हुआ है. मृतक के मुंह पर धारदार हथियार से कटे होने का निशान था.

गंधार मठ एवं शाहपुर के ग्रामीण जब सुबह टहलने के लिए निकले तो उक्त छात्र का शव फेंका हुआ नजर आया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना घोसी थानाध्यक्ष को दी. तहकिकात करने पर पता चला कि उक्त युवक ज्योतिपुर का रहने वाला था. उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी. हत्या की खबर जैसे ही गांव में पहुंची सभी ग्रामीण आक्रोशित हो गये.

तथा हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर ओकरी बाजार को बंद करा दिया तथा सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को उठा लिया तथा शव को पोस्टमार्टम भी सदर अस्पताल में करा दिया. सामाचार भेजे जाने तक लोग सड़क जाम व बाजार बंद कराये हुए थे.

ट्रेन से कटकर महिला की मौत:जहानाबाद नगर. पटना- गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कंसारा निवासी अमरजीत पासवान की पत्नी सुलेखा देवी हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला इंटरसीटी एक्सप्रेस पर सवार होकर मखदुमपुर से पटना जा रही थी. ट्रेन जैसे ही जहानाबाद स्टेशन से खुली उक्त महिला गेट पर होने के कारण ट्रेन से गिर पड़ी. ट्रेन से गिरने के बाद वह ट्रेन की चपेट में आ गयीं जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहूंच शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इधर घटना की जानकारी होते ही मृतका के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहूंच रोने लगे. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके परिजनों को सौप दिया गया. इस मामले में जीआरपी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें