23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की गलियां शीघ्र होंगी जगमग

सभी वार्डों में चौक-चौराहों पर लगेगा एलइडी बल्ब जहानाबाद सदर : शहर की सभी गलियां शीघ्र ही जगमग होने वाली हैं. नगर पर्षद द्वारा नगर पर्षद के सभी वार्डों में एलइडी बल्व लगने की कवायद शुरू कर दी है. एलइडी बल्व लगाने के लिए नगर पर्षद के पास पर्याप्त राशि भी उपलब्ध है. सिर्फ टेंडर […]

सभी वार्डों में चौक-चौराहों पर लगेगा एलइडी बल्ब

जहानाबाद सदर : शहर की सभी गलियां शीघ्र ही जगमग होने वाली हैं. नगर पर्षद द्वारा नगर पर्षद के सभी वार्डों में एलइडी बल्व लगने की कवायद शुरू कर दी है. एलइडी बल्व लगाने के लिए नगर पर्षद के पास पर्याप्त राशि भी उपलब्ध है. सिर्फ टेंडर पक्रिया होना बाकी है. टेंडर प्रक्रिया होते ही शहर के चौक-चौराहों पर एलइडी बल्व लगाने का काम शुरू हो जायेगा.
नगर पर्षद द्वारा नगर पर्षद क्षेत्र में 1200 एलइडी बल्व लगवाने का निर्णय लिया गया है. शहर के प्रमुख मार्ग के साथ -साथ विभिन्न मोहल्लाें के प्राय: सभी चौक -चौराहे के साथ ही मोहल्ले की गलियों में एलइडी बल्व लगाया जायेगा. नगर पर्षद क्षेत्र में 33 वार्ड हैं. नगर पर्षद द्वारा तैतीसों वार्ड में समान रूप से एलइडी बल्व लगाने का निर्णय लिया है. उसके लिए नगर पर्षद द्वारा प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही इसके लिए निविदा निकाली जानी है.
वार्डो में जगमग होंगी गलियां:
नगर पर्षद क्षेत्र के कई ऐसे वार्ड हैं जो काफी पिछड़ा है. इन वार्डों में कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां शाम के बाद लिंक पथ एवं गलियों में अंधेरा छा जाता है. गलियों में अंधेरा रहने की वजह से लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी होती है. नगर पर्षद द्वारा प्रत्येक वार्डों में कम से कम 30 एलइडी बल्व लगवाने के लिए तैयारी की जा रही है. अगर नगर पर्षद द्वारा की गयी तैयारी सफल हो गया तो शहर के सभी गलियां एलइडी बल्व से शीघ्र ही जगमग हो जायेंगी.
चौक -चौराहे भी होंगे गुलजार:
शहर के कई ऐसे चौक-चौराहे हैं जहाँ से शाम होने के बाद अंधेरा छा जाती है.
चौक -चौराहे पर रौशनी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से आम लोगों को रात में शहर से निकलने में काफी परेशानी होती है. ऐसी स्थिति में चौक-चौराहे पर एलइडी बल्व लग गया तो यह रोशनी से जगमग रहेंगी.
शहरी क्षेत्र में 1200 एलइडी बल्व लगना है बोर्ड ने इसके लिए सर्वसम्मति से फैसला लिया है. एलइडी बल्व लगाने के लिए बोर्ड के पास राशि भी उपलब्ध है. एक सप्ताह के अंदर इसके लिए निविदा निकाली जायेगी. निविदा प्रक्रिया होने के बाद युद्ध स्तर पर एलइडी बल्व शहर के चौक-चौराहे के साथ ही वार्डों की गलियों में लगवाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें