जहानाबाद,नगर : सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत इलाज में लापरवाही के कारण हो गयी. मृतका नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार हनुमान नगर निवासी वीरेंद्र प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी है.
परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन पर मरीजों का उचित देखभाल नहीं करने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना था कि चिकित्सक न तो समय पर मरीज को देखने आते हैं और न ही दवा ही लिखते हैं. मरीज को समय पर दवा नहीं मिली, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में बताया जाता है कि प्रीति कुमारी को 22 दिसंबर को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. खाना बनाने के क्रम में वह रसोई गैस से जल गयी थी. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.
समय पर ड्रेसिंग नहीं की जा रही थी. ड्रेसिंग के लिए पैसा मांगा जाता था. मंगलवार को मरीज के पेट में दर्द होने लगा. परिजन जब इस संबंध में चिकित्सक से दवा लिखने को कहा गया, तो कहा गया कि पुर्जा बना कर लाओ तब दवा लिखी जायेगी. परिजन ने जब रूम एटेंडेंट से पुर्जे की मांग की, तो उन्हें नहीं मिला. पुर्जा नहीं मिलने के कारण दवा नहीं लिखी गयी और मरीज को समय पर दवा नहीं मिली, जिसके कारण मरीज की मौत हो गयी.
घटना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंच रोने-पीटने लगे तथा चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाने लगे. इस संबंध में प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ ध्रुव कुमार गुप्ता ने कहा कि इलाज में लापरवाही का कोई मामला नहीं है. जले होने के कारण मरीज की मौत हुई है. मरीज को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था, लेकिन उसके परिजन नहीं ले गये थे.