17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब में जहर मिलाकर ग्रामीण की हत्या

जहानाबाद : काको थाना क्षेत्र के दमुंहा गांव निवासी सुनील प्रसाद (45 वर्ष) की शराब पीने के दौरान जहर देकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार की रात की है. इस संबंध में मृतक की पत्नी मीना कुमारी ने दमुंहा पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार सहित तीन लोगों को […]

जहानाबाद : काको थाना क्षेत्र के दमुंहा गांव निवासी सुनील प्रसाद (45 वर्ष) की शराब पीने के दौरान जहर देकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार की रात की है. इस संबंध में मृतक की पत्नी मीना कुमारी ने दमुंहा पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार सहित तीन लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित बना एफआइआर दर्ज कराया है. शव का रात में ही यहां सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया .

इधर मुखिया ने हत्या के लगाये गये आरोप को साजिश कहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील प्रसाद मूल रूप से नालंदा जिले के तेलहारा के निवासी थे. उनकी शादी दमुंहा निवासी सिद्धेश्वर महतो की पुत्री मीना कुमारी के साथ हुई थी और करीब 14-15 वर्षो से वे दमुंहा स्थित अपने ससुराल में ही रहते थे.

कपड़े की सिलाई का काम करते थे. थाने में दर्ज कराये गये मामले में मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मुखिया सहित तीन नामजद व कुुछ अन्य लोगों के साथ उनके पति गुरुवार की शाम गांव से निकले थे .जिन्हें शराब पिलाने के दौरान जहर देकर हत्या कर दी गयी. जब उनका शव घर लाया गया तो उनके मुंह से झाग निकला हुआ था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

वैसे तो पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी प्रतिक्षा कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके. नव वर्ष के पहले ही दिन गांव में हुई इस घटना से मातम पसर गया . अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

काको के सब इस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि मृतक की पत्नी ने जहर देकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय है. उधर भाकपा (माले) के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा ने इस मामले में मुखिया को नाहक फंसाने का आरोप लगाया है.

नदियावां बाजार में पी थी शराब

खबर के अनुसार सुनील कुमार शाम करीब छह बजे नदियावां के छोटे से बाजार में कुछ लोगों के साथ शराब पी थी. उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी.तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए जहानाबाद काको रोड के समीप एक प्राइवेट डॉक्टर के क्लिनिक में ले जाया गया था. हालत गंभीर देखते हुए डाॅक्टर ने उन्हें अपने पास से रेफर कर दिया था. उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया था जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपित मुखिया ने आरोप को कहा साजिश

भाकपा (माले) समर्थित आरोपित मुखिया दिनेश कुमार ने अपने ऊपर लगाये गयेआरोप को गांव की राजनीतिक साजिश करार दिया है. दूरभाष से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि घटना के वक्त वे अपने घर पर थे और सुनील प्रसाद के साथ हुई घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने उनके परिवार को सूचना दी थी. उनका कहना है कि बेवजह उन्हें फंसाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें