25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मेले का लाभ उठायें किसान: डीएम

कृषि मेले का लाभ उठायें किसान: डीएम कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का हुआ आयोजन 678 किसान हुए लाभान्वित 20 लाख 73 हजार की सब्सिडी का वितरण फोटो-4,5 जहानाबाद(नगर). कृषि विभाग द्वारा किसानों के लाभ के लिए मेले का आयोजन किया गया. कृषि भवन परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने […]

कृषि मेले का लाभ उठायें किसान: डीएम कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का हुआ आयोजन 678 किसान हुए लाभान्वित 20 लाख 73 हजार की सब्सिडी का वितरण फोटो-4,5 जहानाबाद(नगर). कृषि विभाग द्वारा किसानों के लाभ के लिए मेले का आयोजन किया गया. कृषि भवन परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दीप जलाकर की. इस अवसर पर किसानों से कृषि मेले का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनायें चलायी जा रही है. किसान इस संबंध में विभाग से जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को यांत्रिकीकरण, बीज आदि पर सब्सिडी दी जा रही है. इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को कार्यालयों का चक्कर लगाने की आवश्कता नहीं है बल्कि वे ऑन लाइन आवेदन भी कर इसका लाभ ले सकते हैं. डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि किसानों को समय पर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. कृषकों को लाभ के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. डीएम ने किसानों से कृषि यंत्रों का उपयोग कर वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने का आह्वान किया ताकि अधिक उपज प्राप्त कर किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकें. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि किसान ही देशवासियों की भूख मिटाते हैं. अतएव यह आवश्यक है कि किसान भी समृद्ध और खुशहाल हों. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसानों को मिलने वाली लाभ उन तक ससमय पहुंचाया जाये. अगर किसानों को सब्सिडी तथा खाद-बीज के लिए परेशान होना पड़ेगा तो यह अच्छी बात नहीं हैं. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कृषकों के लिए चलायी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी गयी. कृषि मेले में 32 काउंटर लगाये गये थे, जिस पर कृषि यंत्रों के साथ ही डिलीवरी पाइप व अन्य उपकरण की बिक्री की जा रही थी. मेले में प्रथम दिन 678 किसानों को लाभान्वित किया गया तथा इनके बीच 20 लाख 73 हजार की सब्सिडी का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें