28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियम कानून को ताक पर रख लोग बना रहे हैं सपनों का शीश महल

बिना नक्शा पास कराये बना रहे मकान नगर पालिका एक्ट का लोग नहीं कर रहे हैं पालन जहानाबाद(सदर) : शहरी क्षेत्र में बसने की जल्दबाजी में लोग नियम कानून को ताक पर रख कर धड़ल्ले से सपनों का शीश महल खड़ा करने में जुटे हैं. जल्दीबाजी का आलम यह है कि लोग नगर परिषद से […]

बिना नक्शा पास कराये बना रहे मकान

नगर पालिका एक्ट का लोग नहीं कर रहे हैं पालन
जहानाबाद(सदर) : शहरी क्षेत्र में बसने की जल्दबाजी में लोग नियम कानून को ताक पर रख कर धड़ल्ले से सपनों का शीश महल खड़ा करने में जुटे हैं. जल्दीबाजी का आलम यह है कि लोग नगर परिषद से बिना नक्शा पास कराये ही मकान बनाना शुरू कर दे रहे हैं. वर्त्तमान समय में शहर के प्राय:
सभी वार्डों में कोई न कोई व्यक्ति अपना मकान बना रहे हैं. सभी लोग नगर पालिका एक्ट के विपरीत ही मकान बनाने में लगे हैं. दो सालों से नगर पर्षद के नक्शा पास नहीं हो रहा था फिर भी हजारों लोग साल के अंदर बिना नक्शा पास कराये शीश महल खड़ा कर लिये. नगर परिषद क्षेत्र में मकान बनाने के लिए नगर पर्षद से नक्शा बनाना अनिवार्य रहता है.
नगर पर्षद में विगत दो साल से नक्शा पास करने पर रोक लगी थी. फिर भी शहरीकरण के दौड़ में लोग बिना नक्शा पास कराये ही धड़ल्ले से अपना मकान बना लिये तो कोई अब तक बना ही रहे हैं. इधर नगर परिषद द्वारा नक्शा पास कराने में लगी रोक हटा ली गयी है. लेकिन एक व्यक्ति नक्शा पास कराने के लिए आवेदन जमा नहीं कर पाये हैं. सभी लोग नगर पालिका एक्ट के कानून को ताक पर रख कर मकान बनाने में जुटे हैं.
नक्शा पास कराने का प्रावधान:
जिन व्यक्ति को नगर परिषद क्षेत्र में मकान बनाना है वे मकान बनाने के पहले नगर पर्षद के मकान का नक्शा बनाकर प्रस्तुत करेंगे.
कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जमीन का सर्वे किया जायेगा. जहां पर मकान बनाना है वहां दस फीट सड़क जाता है कि नहीं. अगर दस फीट सड़क नहीं जाती है तो नक्शा पास नहीं होता है. उसके बाद मकान बनना शुरू होता है.
कैसे मकान बनाना है :
जिन व्यक्ति को नगर पर्षद क्षेत्र में मकान बनाना है वे दरवाजा के आगे दस फीट जमीन छोड़ेंगे तथा घर के चारों ओर तीन-तीन फीट जमीन छोड़ना अनिवार्य रहता है. अगर मकान बनाने वाला ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
लोग नहीं कर रहे नगर पालिका एक्ट का पालन : लोग नहीं कर रहे नगर पालिका एक्ट का पालन .वर्त्तमान समय में नगर पर्षद क्षेत्र में जितना भी मकान बन रहा है उनमें 99 प्रतिशत लोक नगर पालिका एक्ट का पालन नहीं कर पा रहे हैं. सभी लोग नियम कानून को ताक पर रख कर ही मकान बनाने में जुटे हैं.
15239 लोग देते हैं होल्डिंग टैक्स : नगर पर्षद क्षेत्र में 33 वार्ड हैं. इन सभी वार्डों में कुल मिलाकर महज 15239 लोग ही नगर पर्षद को टैक्स देते हैं. जिन से नगर पर्षद को सालाना आमदनी 32 लाख होता है. इन 32 से ही नगर पर्षद के सारे वार्डों में साफ-सफाई कराने की जिम्मेवारी बोर्ड को होती है.
इन मोहल्लों में बन रहा मकान
नगर परिषद क्षेत्र के जिन मोहल्ले में अभी ज्यादा मकान बन रहे हैं उनमें राजाबाजार, सत्यसंग नगर, सरगणेशदत्त नगर,हनुमान नगर, दक्षिणी दौलतपुर, शिक्षक कॉलोनी, भागीरथ बिगहा, श्याम नगर, शांति नगर, माधव नगर, निजामुदीनपुर, गांधी मैदान, इरकी, आर्मी कॉलोनी प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें