जमीन से कब्जा हटाने के लिए अनशन पर बैठे प्रमुख करपी (अरवल ). प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष दबंगों के द्वारा कब्जाये गये जमीन को मुक्त कराने के लिए प्रखंड प्रमुख नाथुन ठाकुर अपने बेटे सुबोध ठाकुर के साथ सोमवार से क्रांतिकारी संघर्षशील जन प्रतिनिधि मोर्चा के तत्वावधान में आमरण अनशन पर बैठ गये . इसके पूर्व जनप्रतिधि संघर्ष मोर्चा के सचिव सह अरवल भाग दो के जिला पार्षद रविन्द्र यादव ने दोनों को माला पहनाकर आमरन अनशन पर बैठाया. इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला पार्षद ने कहा कि प्रखंड प्रमुख अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं जो शहर तेलपा ओपी के चैनपुरा गांव के रहने वाले हैं. ये बिल्कुल निर्धन परिवार से आते हैं. इनके पास मात्र दो कट्ठे जमीन हैं.जिसे स्थानीय दबंगो के द्वारा छल कर कब्जा लिया गया है. इस जमीन को मुक्त कराने के लिए इन्होंने अंचल से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई. लेकिन उसका कोई समाधान न होते देख इन्हें आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है. वक्ताओं ने कहा कि जब तक जमीन को मुक्त नहीं कराया जायेगा तब तक अनशन जारी रहेगा. अनशन सभा को भाकपा माले एरिया कमेटी के प्रभारी का उपेन्द्र पासवान,जिला कमेटी सदस्य का ज्ञानप्रति राम, पूर्व जिला पार्षद मधेश्वर प्रसाद, पूर्व मुखिया देवमंदिर सिंह, बीरबल प्रसाद समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया .सभा की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार सिंह ने किया.
जमीन से कब्जा हटाने के लिए अनशन पर बैठे प्रमुख
जमीन से कब्जा हटाने के लिए अनशन पर बैठे प्रमुख करपी (अरवल ). प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष दबंगों के द्वारा कब्जाये गये जमीन को मुक्त कराने के लिए प्रखंड प्रमुख नाथुन ठाकुर अपने बेटे सुबोध ठाकुर के साथ सोमवार से क्रांतिकारी संघर्षशील जन प्रतिनिधि मोर्चा के तत्वावधान में आमरण अनशन पर बैठ गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement