25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक आय के लिए औषधिय व फलदार पौधे लगाएं किसान

अधिक आय के लिए औषधिय व फलदार पौधे लगाएं किसानदो दिवसीय कृषि सह उपादान यांत्रिकरण मेले का हुआ समापन फसलों में होने वाली रोग की रोकथाम के लिए दिये टिप्सअरवल (ग्रामीण). संयुक्त कृषि भवन में आयोजित दो दिवसीय कृषि सह उपादान यांत्रिकीकरण मेले का समापन शनिवार को किया गया, जिसमें 170 किसानों के बीच 10 […]

अधिक आय के लिए औषधिय व फलदार पौधे लगाएं किसानदो दिवसीय कृषि सह उपादान यांत्रिकरण मेले का हुआ समापन फसलों में होने वाली रोग की रोकथाम के लिए दिये टिप्सअरवल (ग्रामीण). संयुक्त कृषि भवन में आयोजित दो दिवसीय कृषि सह उपादान यांत्रिकीकरण मेले का समापन शनिवार को किया गया, जिसमें 170 किसानों के बीच 10 लाख 38 हजार 8 सौ रुपये की अनुदान राशि विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर दी गयी. दो दिवसीय मेले के समापन के अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये कृषि यंत्रों को अनुदानित दर पर देने के लिए किसानों से ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है. जो किसान अब तक आवेदन नहीं दे सके हैं वे शीघ्र ही ऑन लाइन आवेदन देकर कृषि यंत्र मेला के लिए परमिट उपलब्ध कर सकते हैं. जिस किसानों को परमीट उपलब्ध है और अब तक कृषि यंत्र नहीं खरीदें हैं वे शीघ्र कृषि यंत्र खरीद कर अनुदान की राशि प्राप्त कर सकते हैं. आयोजित मेले में 15 किसानों के बीच 15 पंप सेट के लिए एक लाख चार हजार आठ सौ रुपये, आठ पैडी थ्रेसर के लिए दो लाख 40 हजार , चेक कटर 36 के लिए एक लाख 80 हजार रुपये , चार रोटा वेटर के लिए 80 हजार,रोटरी टीलर दो के लिए 40 हजार 104 किसानों के बीच सिंचाई पाइप के लिए चार लाख 16 हजार एवं एक पावर ट्रीलर के लिए 50 हजार रुपये अनुदान की राशि दी गयी.मेले में भिन्न-भिन्न कृषि यंत्रों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. वहीं कृषि विशेषज्ञों द्वारा नयी तकनीक से खेती करने के अलावा इस समय खेतों में लगी फसलों में होने वाली रोगों की रोकथाम के लिए भी किसानों को बताया गया. वहीं कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को नयी तकनीक से खेती करने व खेतों में ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद का प्रयोग करने की सलाह दी. किसानों को आय को सुदृढ़ करने के लिए फलदार व औषधिय पौधों का खेती करने की भी सलाह दी. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ,अनिल कुमार के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें