30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेल प्रतस्पिर्धा महोत्सव में छात्रों ने मचाया धमाल

वार्षिक खेल प्रतिस्पर्धा महोत्सव में छात्रों ने मचाया धमाल जहानाबाद (सदर). प्रतिभा पूंज पब्लिक स्कूल, घोसी में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतिस्पर्धा महोत्सव में स्कूली बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. महोत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन स्टेशन फोर्ड हाउस एवं नालंदा हाउस के बीच वॉलीबॉल […]

वार्षिक खेल प्रतिस्पर्धा महोत्सव में छात्रों ने मचाया धमाल जहानाबाद (सदर). प्रतिभा पूंज पब्लिक स्कूल, घोसी में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतिस्पर्धा महोत्सव में स्कूली बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. महोत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन स्टेशन फोर्ड हाउस एवं नालंदा हाउस के बीच वॉलीबॉल का फाइनल मैच खेला गया तथा 200 मीटर एवं 400 मीटर के बालक एवं बालिका वर्ग में दौड़ का खेल संपन्न हुआ. तक्षशिला, नालंदा, ऑक्सफोर्ड एवं स्टेनफोर्ड हाउस के बच्चों ने भव्य मार्च पास्ट करते हुए देशभक्ति गीत प्रस्तुत की. साथ ही बच्चों ने विक्ट्री साइन की आकृति बना कर अपनी राष्ट्र नवनिर्माण की भावना को प्रदर्शित किया. विभिन्न खेल स्पर्धाओं में चारों हाउसों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें ऑक्सफोर्ड हाउस, स्टेनफोर्ड हाउस एवं तक्षशिला हाउस क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. हाउस कैप्टन के रूप में उत्पलकांत हिमांशु, अमन कुमार, राहुल, साधना, रागिनी एवं अस्मिता ने सराहनीय भूमिका निभायी. समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य संत कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल से टीम भावना एवं नेतृत्व कौशल का विकास होता है, जो भावी जीवन की सफलता की कुंजी है. इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें