स्टूडेन्टस ऑफ द इयर से सम्मानित हुए प्रतिभा पल्लवन के बच्चे फोटो- नेट से जहानाबाद(नगर). पीपीएम पब्लिक स्कूल के सभागार में एलआइसी के तत्वावधान में स्टूडेन्टस ऑफ द इयर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के कक्षा प्रथम से 12 वीं तक की कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. छात्रों का चयन पूरे सत्र में उनकी उपस्थिति, परीक्षा में अर्जित अंक, अनुशासन, साफ -सफाई तथा विविध कार्यकलापों में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया. इस अवसर पर एलआइसी के शाखा प्रबंधक उग्रसेन शर्मा ने छात्र-छात्राओं को एलआइसी ऑफ इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए जीवन में बीमा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. बच्चों को उच्चतर शिक्षा के लिए एलआइसी की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि देश में ऐसे अनेक उपाय हैं जिससे एक प्रतिभावान छात्र के विकास के मार्ग में पैसा बाधा नहीं बन सकता है. कार्यक्रम के दौरान 117 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिनका पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलापों में सराहनीय प्रदर्शन रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीपी शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डा. अभिराम सिंह ने बच्चों के प्रोत्साहन के लिए एलआइसी द्वारा किये जा रहे नूतन प्रयोग कि सराहना करते हुए कहा कि आज बच्चों की प्रतिभा को उचित मार्ग दिखाने की जरूरत है. सही मार्ग दर्शन प्राप्त विद्यार्थी अपने माता-पिता के साथ-साथ राष्ट्र के भी धरोहर के रूप में विकसित होते हैं. उन्होंने समाज में मूल्य परक शिक्षा हेतू सभी क्षेत्र के लोगों से योगदान देने का आह्वान किया. इस अवसर पर जितेंद्र प्रसाद, मोहन राम, संजय शर्मा, कृष्ण अर्जुन आदि उपस्थित थे.
स्टूडेन्टस ऑफ द इयर से सम्मानित हुए प्रतिभा पल्लवन के बच्चे
स्टूडेन्टस ऑफ द इयर से सम्मानित हुए प्रतिभा पल्लवन के बच्चे फोटो- नेट से जहानाबाद(नगर). पीपीएम पब्लिक स्कूल के सभागार में एलआइसी के तत्वावधान में स्टूडेन्टस ऑफ द इयर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के कक्षा प्रथम से 12 वीं तक की कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफी प्रदान कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement